Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Will Pakistan crumble under pressure or will they beat New Zealand mini World Cup aka Champions Trophy 2025 starts today

दबाव में फिर बिखर जाएगा पाकिस्तान या न्यूजीलैंड से होगा हिसाब बराबर? ‘मिनी वर्ल्ड कप’ आज से

  • Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की टीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हार गई थी। ऐसे में दबाव में क्या पाकिस्तान की टीम फिर से बिखर जाएगी या न्यूजीलैंड से होगा हिसाब बराबर होगा? ये बड़ा मैच कराची में आज खेला जाना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
दबाव में फिर बिखर जाएगा पाकिस्तान या न्यूजीलैंड से होगा हिसाब बराबर? ‘मिनी वर्ल्ड कप’ आज से

Champions Trophy 2025: अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को वनडे क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि इसमें वही टीमें खेलती हैं, जो वर्ल्ड कप खेलकर आई होती हैं। ये भी आईसीसी टूर्नामेंट ही है। इसी मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत आज यानी बुधवार 19 फरवरी से होने वाली है। पाकिस्तान के तीन शहर और यूएई के दुबई में इसका आयोजन होना है। पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच आज मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम पर दोहरा दबाव होगा। ऐसे में क्या पाकिस्तान की टीम बिखर जाएगी या फिर न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर होगा? ये सवाल फैंस के दिमाग में है।

पाकिस्तान की टीम पर दोहरा दबाव इसलिए होगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम करीब 3 दशक के बाद आईसीसी टूर्नामेंट अपनी सरजमीं पर खेलने जा रही है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम पर ये भी दबाव होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वे हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल समेत दो मैच हारे थे। ऐसे में आगाज मैच में उनका न्यूजीलैंड से ही भिड़ना एक दबाव भरा मुकाबला होगा। अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच में हार जाती है तो यह कहने में किसी भी प्रकार का गुरेज नहीं होगा कि पाकिस्तान दबाव में बिखर गया। अगर जीत जाते हैं तो हिसाब चुकता हो जाएगा, क्योंकि न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:भारतीय तिरंगा भी लहरा रहा है पाकिस्तान में, विवाद के बाद PCB ने सुधारी अपनी गलती

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला कराची में पाकिस्तान के समय के अनुसार 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में दोपहर के ढाई बजे होंगे। पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच को जो टीम जीतेगी, उसके सेमीफाइनल की रेस में बने रहने का मौका ज्यादा होगा, लेकिन हारने वाली टीम के लिए कठिनाई हो जाएगी। पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में अच्छा नहीं कर पाई है। ऐसे में टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान भी दबाव महसूस करेंगे, क्योंकि अपने देश की जनता के सामने बड़े मुकाबले में खेलने का दबाव अलग होता है।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस राउफ

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विल यंग/रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नैथन स्मिथ/जैकब डफ़ी और विल ओराउरकी

अगला लेखऐप पर पढ़ें