Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why England Team lost in 2nd ODI after scoring more than 300 plus runs Cptain Jos Buttler explained

300+ रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम क्यों हार गई दूसरा वनडे मैच? कप्तान जोस बटलर ने बताए 2 कारण

  • कटक में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 304 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
300+ रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम क्यों हार गई दूसरा वनडे मैच? कप्तान जोस बटलर ने बताए 2 कारण

इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर सीरीज भी गंवा बैठी है। टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 304 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है। कप्तान ने कहा है कि हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो आगे बढ़कर टीम को 350 के आसपास ले जाए, लेकिन आखिर में विकेट गिरते चले गए। जोस बटलर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अप्रोच की भी सराहना की और कहा कि वे पिछले काफी समय से ऐसे ही खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि हमने बहुत कुछ अच्छा किया, हम बल्ले से अच्छी स्थिति में आ गए। हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो आगे बढ़कर हमें 350 के स्कोर तक ले जाए। रोहित को क्रेडिट जाता है, उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की, वे पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में इसी तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे, लेकिन यह थोड़ा धीमा पड़ गया और विपक्षी टीम ने भी अच्छा खेला।"

ये भी पढ़ें:अगर 1% भी चांस...रिहैब के लिए तैयार बुमराह, चैंपियंस ट्रॉफी तक हो पाएंगे फिट?

उन्होंने आगे कहा, "हमने पावरप्ले में शानदार खेल दिखाया, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो आगे बढ़े और 330-350 के आसपास का स्कोर तक ले जाए, जो डिफेंड करने योग्य स्कोर होता। बस सही दिशा में कदम बढ़ाते रहें, नतीजे नहीं मिले हैं, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए।" इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन जरूर बनाए, लेकिन आखिरी के कुछ विकेट जल्दी गंवा दिए। इससे टीम अतिरिक्त 20-30 रन नहीं बना सकी, जो टीम के लिए एक तरह से हार का कारण रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें