Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Bangladesh Cricket Team lost the 1st Match of Champions Trophy 2025 vs India Najmul Hossain Shanto revels the reason

बांग्लादेश को भारत के खिलाफ क्यों मिली करारी हार? कप्तान नजमुल शांतो ने एक-एक करके गिनाए कारण

  • कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बताया है कि आखिर बांग्लादेश की टीम को हार का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के खिलाफ क्यों करना पड़ा? उन्होंने पावरप्ले में विकेट खोने, कैच और रन आउट छोड़ने को जिम्मेदार बताया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश को भारत के खिलाफ क्यों मिली करारी हार? कप्तान नजमुल शांतो ने एक-एक करके गिनाए कारण

बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में उनकी टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा। उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि तीन कारण बांग्लादेश के हारने के पीछे के बताए हैं। बांग्लादेश की टीम को भारत ने 6 विकेट से हरा दिया। अब यहां स बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान जाएगी और वहां दो मुकाबले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से खेलेगी। कप्तान शांतो का कहना है कि पावरप्ले में पांच विकेट खोना ही सबसे बड़ा हार का कारण है। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग की खामियों पर भी बात की।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नजमुल हुसैन शांतो ने बताया, "पावरप्ले में पांच विकेट गंवाने से हमें मैच गंवाना पड़ा। मुझे ऐसा लगता है। तौहीद हृदॉय और जाकिर अली ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिर भी हमने मैदान पर कुछ गलतियां कीं। कैच छूटे और कुछ रन-आउट छूट गए। अगर हम उन्हें भुनाते तो नतीजा अलग हो सकता था। हृदॉय और जाकिर ने उनके स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा ही आगे भी टूर्नामेंट में करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें:दुबई में आया शमी, रोहित और गिल का बवंडर, CT मैच में बांग्लादेश को रौंदा

उनसे आगे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि टीम की प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत है? इस पर कप्तान शांतो ने कहा, "मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर हमें नई गेंद से विकेट मिलते तो यह अलग हो सकता था। हमने हाल ही में पाकिस्तान के साथ वहां खेला है और मुझे यकीन है कि लड़के रावलपिंडी की परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाएंगे।" जाकिर अली से केएल राहुल का एक कैच छूटा था और कुछ रन आउट के मौके भी नहीं भुनाए गए। इसके अलावा उन्होंने ये भी माना कि 25-30 रन और होते तो भी मैच अलग हो सकता था। बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 फरवरी को न्यूजीलैंड से रावलपिंडी में है। इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को 27 फरवरी को खेलना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें