Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़What went wrong for England Cricket Team in Nagpur ODI Match vs India Captain Jos Buttler tells the reason

इंग्लैंड की टीम से कहां हो गई चूक? कप्तान जोस बटलर ने बताया मैच का आंखों देखा हाल

  • इंग्लैंड की टीम को नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण कप्तान जोस बटलर ने बताया है। इंग्लैंड की टीम को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसका फायदा टीम ने नहीं उठाया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड की टीम से कहां हो गई चूक? कप्तान जोस बटलर ने बताया मैच का आंखों देखा हाल

इंग्लैंड की टीम को नागपुर में भारत के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में दमदार शुरुआत मिली, लेकिन इसका फायदा टीम नहीं उठा पाई। इंग्लैंड की टीम को पहले वनडे मैच में हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे की वजह खुद उनकी टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताई है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड की टीम बल्ले और गेंद से मिली अच्छी शुरुआतों को भुना नहीं पाई। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 75 रन तक कोई विकेट नहीं गंवाया था, जबकि गेंदबाजी में 19 रन पर ही दो विकेट हासिल कर लिए थे। बावजूद इसके टीम पहला वनडे मैच हार गई।

कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मुकाबले को लेकर कहा, “गेम नहीं जीत पाने से निराश हूं। हमने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की, लेकिन हमने विकेट खो दिए। पिच से आखिर में मदद मिल रही थी। ऐसे में अगर हम 40-50 रन और बनाते तो अच्छा रहता। खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी शुरुआत की। उस समय गेम संतुलन में था, लेकिन श्रेयस अय्यर को उस साझेदारी को बनाने का श्रेय जाता है। हमें लंबे समय तक बेहतर खेलना होगा।”

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर जैसा कोई नहीं, ODI क्रिकेट में उनका ये रिकॉर्ड है आलीशान

इस मैच में इंग्लैंड को पहला झटका 75 रन पर लगा और टीम ने तीन विकेट अगले दो रनों के भीतर खो दिए। चौथा झटका भी टीम को 111 के कुल स्कोर पर लगा। इससे टीम संभल नहीं पाई। वहीं, गेंदबाजी में इंग्लैंड के पास मैच पर पकड़ बनाने का मौका था, क्योंकि लंबे समय के बाद वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम के दो विकेट 20 रन से पहले गिर गए थे। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर थे। इन दोनों ने करीब 100 रनों की साझेदारी की, जिसमे श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया था। इस मैच को भारत ने 4 विकेट से जीता और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें