Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Wasim Akram Reaction on Pakistan Team For Champions Trophy 2025 New demand regarding Babar Azam

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ये बड़ा मसला...वसीम अकरम की बाबर आजम को लेकर नई डिमांड

  • वसीम अकरम ने पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम में एक बड़े मसले पर अपनी राय का इजहार किया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में ये बड़ा मसला...वसीम अकरम की बाबर आजम को लेकर नई डिमांड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। चैंपिंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, पाकिस्तान ने आठ टीमों वाले टूर्नामेंट के लिए सबसे आखिर में अपने स्क्वॉड का ऐलान किया। पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर अबरार अहमद को शामिल करके सभी को चौंका दिया है। पाकिस्तनी स्क्वॉड में 9 बल्लेबाज हैं। अनुभवी ओपनर फखर जमां की वापसी हुई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने देश की चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम में एक बड़े मसले पर अपनी राय का इजहार किया है, जो ओपनिंग से जुड़ा है। उन्होंने बाबर आजम को लेकर नई डिमांड रखी है। वह चाहते हैं कि बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में फखर के साथ ओपनिंग करें।

वसीम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''पाकिस्तान ने जो टीम घोषित की है, वो मैंने देखी। फहीम अशरफ टीम में आया है। वह टैलेंटेड क्रिकेटर है। हालांकि, पिछले 20 मैचों में उनका बॉलिंग औसत 100 का है और बैटिंग औसत 9 का है। फहीम को अचानक मौका मिल गया। खुशदिल को भी अचानक मौका दिया गया है। हम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक प्रॉपर स्पिनर के साथ उतरेंगे। भारत ने अपने स्क्वॉड में तीन से चार स्पिनर शामिल किए हैं, जिसका कोई तो कारण है। खैर, अब पाकिस्तान टीम सिलेक्ट हो चुकी है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में आोजित होगा।

ये भी पढ़ें:IND-PAK मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, कपिल के आगे वसीम फुस्स

उन्होंने कहा, ''अब ओपनिंग का मसला आएगा। एक रेगुलर ओपनर फखर जमां हैं। खुद का शुक्र है कि फखर की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई। वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मौजूदा समय में एक अहम खिलाड़ी हैं। मैं, मोहम्मद रिजवान को मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में देख रहा हूं। ऐसे में बाबर आजम को कहें कि वह फखर के साथ ओपनिंग करे। बाबर की तकनीक जबर्दस्त है। बाबर अगर 50 ओवर खेलकर 100 या सवा सौ करेगा तो उसके साथ पूरी टीम की बैटिंग घूमेगी।''

ये भी पढ़ें:अर्शदीप सिंह बने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर, तीन प्लेयर को पछाड़कर जीता ICC अवॉर्ड

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, ''कोच का क्या प्लान है? मुझे नहीं पता लेकिन यह मेरी राय है। टीम में अच्छे फास्ट बॉलर हैं। नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और मोहम्मद हसनैन को स्क्वॉड में रखा गया है। ऑलराउंडर की बात करूं तो अगर आपको लॉन्ग टर्म के हिसाब से किसी में इन्वेस्ट करना है तो वह जमाल है। हालांकि, जमाल टीम का हिस्सा नहीं है। हो सकता है कि इसके पीछे टीम मैजनेमेंट का कोई माइंडसेट हो। मुझे इस बारे में पता नहीं।''

ये भी पढ़ें:सईम का चैंपियंस ट्रॉफी से कटा पत्ता, PCB ने किया कंफर्म; फखर के लिए गुड न्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, सलमान अली आगा, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

अगला लेखऐप पर पढ़ें