Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virender Sehwag and Aarti Ahlawat separate after 20 Years of marriage reports say couple living apart divorce soon

शादी के 20 साल के बाद अलग हो सकते हैं वीरेंद्र सहवाग और आरती, तलाक तक पहुंच चुकी है बात

  • शादी के 20 साल के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत अलग हो सकते हैं। दोनों के दो बच्चे हैं और अब बात तलाक तक पहुंच चुकी है। परिवार से जुड़े सूत्रों ने ये दावा किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
शादी के 20 साल के बाद अलग हो सकते हैं वीरेंद्र सहवाग और आरती, तलाक तक पहुंच चुकी है बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती अहलावत से शादी के 20 साल के बाद अलग हो रहे हैं। 2004 में शादी के बंधन में बंधे सहवाग और आरती ने एकदूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। ऐस में उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें सामने आ रही हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक की संभावना है। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। 2007 में आर्यवीर सहवाग और 2010 में वेदांत सहवाग का जन्म हुआ था। ये दोनों बच्चे अभी टीनएजर हैं, लेकिन इनके माता-पिता के अलग होने की खबरें हैं।

अगर आप वीरेंद्र सहवाग को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि वीरेंद्र सहवाग ने आखिरी तस्वीर अपने परिवार की दीपावली 2024 पर पोस्ट की थी। उन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां नजर आई, लेकिन पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आईं। ऐसे में समझा जा रहा है कि लंबे समय से चली आ रही इस कपल की साझेदारी अब टूटने की कगार पर है।

सहवाग ने भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में आरती और सहवाग के अलगाव की अफवाहों को और हवा मिल गई है। दो सप्ताह पहले वीरेंद्र सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि, उनमें भी आरती कहीं नजर नहीं आईं। इससे भी उनके रिश्ते में आई दरार के बारे में संकेत मिलता है। इस पर सहवाग या आरती अहलावत की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है।

कौन हैं आरती अहलावत?

नई दिल्ली की रहने वालीं आरती अहलावत ने ज्यादातर समय अपनी पहचान को एक आम इंसान के तौर पर ही रखा है। 16 दिसंबर 1980 को जन्मीं आरती ने लेडी इरविन सेकेंडरी स्कूल और भारतीय विद्या भवन से शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया। साल 2000 के आसपास सहवाग और उनकी लव स्टोरी चली और फिर 2004 में दोनों ने पूर्व वित्त मंत्री और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के चेयरमैन रहे अरुण जेटली के आवास पर शादी की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें