Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is the only option for RCB captaincy choice IPL 2025 AB de Villiers

उनके पास एकमात्र विकल्प….एबी डी विलियर्स ने RCB के कप्तान को लेकर कर दी भविष्यवाणी

  • एबी डी विलियर्स ने कहा, दोस्तों, मुझे लगता है कि विराट कोहली (आरसीबी की कप्तानी के लिए) एकमात्र विकल्प हैं। वह अपने करियर के अंत के करीब हैं, पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
उनके पास एकमात्र विकल्प….एबी डी विलियर्स ने RCB के कप्तान को लेकर कर दी भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 में आरसीबी का कप्तान कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। अधिकतर टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का नाम साफ कर दिया है, हालांकि कुछ टीमें ऐसी है जिन्हें अभी अपना कप्तान का ऐलान करना बाकी है, जिसमें एक टीम आरसीबी की भी है। टीम के पूर्व प्लेयर एबी डी विलियर्स का मानना है कि आरसीबी के पास विराट कोहली को कप्तान बनाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है क्योंकि टीम में और कोई लीडर इस समय नजर नहीं आ रहा है। पिछले सीजन में टीम की अगुवाई फाफ डुप्लेसी ने की थी, मगर इस बार आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है और डीसी ने उन्हें 2 करोड़ में खरीदा।

ये भी पढ़ें:अंपायरों से भिड़ा खिलाड़ी, 15 मिनट तक रुका मैच.…BCCI ने लगाया बैन; जानें माजरा

एबी डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब पर कहा, "दोस्तों, मुझे लगता है कि विराट कोहली (आरसीबी की कप्तानी के लिए) एकमात्र विकल्प हैं। वह अपने करियर के अंत के करीब हैं, पहले से कहीं ज्यादा प्रेरित हैं। जब तक वह फॉर्म में नहीं आ जाते और रन नहीं बनाते, हम उन्हें मैच जीतने वाली पारियां खेलते हुए देखने के आदी हैं। यह उनके करियर का आखिरी पड़ाव जैसा है।"

कोहली आईपीएल में 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं, जिसके दौरान उन्होंने टीम को आईपीएल 2016 के फाइनल में पहुंचाया था, उस दौरान उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ चार शतक जड़े थे। हालांकि उन्होंने 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस सीजन उम्मीद है कि वह बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:चेन्नई की पिच का कैसा रहेगा मिजाज, किसे मिलेगा फायदा?

डी विलियर्स का मानना है कि विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी एक और बार लेकर अपने करियर का शानदार अंत कर सकते हैं।

विराट कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 66 मैच जीते हैं, वहीं 70 में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी कप्तानी में आरसीबी का जीत का प्रतिशत 46.15 का रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें