Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli is a great player his legacy will inspire many players says Glenn Philips ahead his 300th ODI

विराट कोहली की विरासत लंबे समय तक याद रखी जाएगी, 300वें ODI मैच से पहले ग्लेन फिलिप्स ने किया दावा

  • विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनकी विरासत कई खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। ये कहना है न्यूजीलैंड की टीम के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का। विराट कोहली 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं। ने

Vikash Gaur भाषा, दुबईSun, 2 March 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली की विरासत लंबे समय तक याद रखी जाएगी, 300वें ODI मैच से पहले ग्लेन फिलिप्स ने किया दावा

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को अपना 300वां वनडे इंटरनेशनल खेलने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज की ‘विरासत’ कई वर्षों तक चमकती रहेगी और युवा क्रिकेटरों की पीढ़ियों को ‘प्रेरित’ करती करेगी। कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेल चुके ग्लेन फिलिप्स ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्हें व्यक्तिगत रूप से थोड़ा-बहुत जानना मेरे लिए बहुत बढ़िया है। ’’ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले कहा, ‘‘वह एक बहुत मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्होंने खेल के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए और युवा खिलाड़ियों के लिए जो कुछ भी किया है, वह बहुत शानदार है। ’’

ये भी पढ़ें:WPL पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स ने मचाया धमाल, ऐसी है अन्य टीमों की हालत

न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि आधुनिक समय के क्रिकेट में जब टी20 क्रिकेट पर जोर दिया जा रहा है तो 300 वनडे खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसको लेकर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भविष्य में उनकी विरासत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, जिससे बहुत से लोग प्रेरित होंगे। 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलना बड़ी उपलब्धि है, खासकर आज के युग में जहां वनडे क्रिकेट पहले की तरह नहीं खेला जाता है। इसलिए यह उनके लिए वाकई शानदार है।"

फिलिप्स ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन भी जल्द ही रन बनाने के मामले में कोहली के साथ शामिल हो जाएंगे। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक शतक पाकिस्तान के खिलाफ जड़ चुके हैं। ऐसे में वह अपने 300वें वनडे मैच को भी यादगार बनाना पसंद करेंगे। इस मैच का नतीजा ये तय करेगा कि ग्रुए ए में कौन नंबर वन होगा और नंबर टू।

अगला लेखऐप पर पढ़ें