Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli average is above 50 only in India, Steve Smith, Joe Root and Kane Williamson are far ahead in this matter

फैब-4 से बाहर होने की कगार पर कोहली? क्रिकेट के असली टेस्ट में बुरी तरह फेल; इस मामले में स्मिथ-रूट और विलियमसन काफी आगे

  • स्टीव स्मिथ का 7 देशों में टेस्ट औसत 50 के पार का है, वहीं जो रूट और केन विलियमसन का 6-6 देशों में। बात विराट कोहली की करें तो भारत को छोड़कर उन्होंने कहीं 50 से अधिक की औसत से रन नहीं बनाए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
फैब-4 से बाहर होने की कगार पर कोहली? क्रिकेट के असली टेस्ट में बुरी तरह फेल; इस मामले में स्मिथ-रूट और विलियमसन काफी आगे

क्रिकेट का असली टेस्ट रेड बॉल क्रिकेट को कहा जाता है जहां खिलाड़ियों के संयम के साथ उनकी काबिलियत को भी परखा जाता है। मगर इस टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक है, मगर उनके बल्ले की खामोशी उनके टेस्ट आंकड़ों पर बुरा असर डाल रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट के बल्ले से पिछली 23 पारियों में एकमात्र शतक निकला है, वहीं इस दौरान वह कुल तीन ही बार 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। वहीं दूसरी ओर फैब-4 में मौजूद स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गंभीर-सूर्या को करना है पलटवार तो प्लेइंग XI में करने होंगे ये 2 बड़े बदलाव

विराट कोहली का औसत सिर्फ भारत में 50 के पार

विराट कोहली के गिरते परफॉर्मेंस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका बैटिंग औसत सिर्फ भारत में ही 50 के पार का रह गया है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत गिरकर 46.72 का रह गया है, वहीं साउथ अफ्रीका में 49.50 का तो श्रीलंका और वेस्टइंडीज में क्रमश: 43.77 व 44 का है।

वहीं बात फैब-4 में शामिल स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन की बात करें तो इस मामले में उनका रिकॉर्ड विराट कोहली से काफी बेहतर है।

स्टीव स्मिथ का 7 देशों में टेस्ट औसत 50 के पार का है, वहीं जो रूट और केन विलियमसन का 6-6 देशों में।

स्मिथ के अलग-अलग देशों में बैटिंग औसत की बात करें तो, वेस्टइंडीज में उन्होंने सबसे अधिक 141.5 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका में उनका औसत 59.88, ऑस्ट्रेलिया में 59.7, पाकिस्तान में 56.5, इंग्लैंड में 55, न्यूजीलैंड में 52.16 और भारत में 50.31 का है।

ये भी पढ़ें:सूर्या ब्रिगेड की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर, कैसा रहेगा MCA की पिच का मिजाज?

जो रूट और केन विलियमसन के इन आंकड़ों की बात करें तो, रूट का सर्वाधिक बैटिंग औसत श्रीलंका में है जो 65.5 का है। वहीं यूएई में उन्होंने 57.4 की औसत से तो, इंग्लैंड में 54.94, वेस्टइंडीज में 51.5, न्यूजीलैंड में 50.3 और साउथ अफ्रीका में 50.21 का है।

वहीं केन विलियमसन ने पाकिस्तान में 138.5 की औसत से तो जिम्बाब्वे में 97.25, न्यूजीलैंड में 66.77, यूएई में 64.7, बांग्लादेश में 55.57 और वेस्टइंडीज में 51.33 से रन बनाए हैं।

विराट कोहली अब अपनी टेस्ट की फॉर्म हासिल करने के लिए 12 साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि डोमेस्टिक क्रिकेट उनके प्रदर्शन में कितना सुधार ला पाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें