उमरान मलिक ने वापसी के लिए लगा दी है पूरी ताकत, गेंदबाजी में किया बदलाव, इस सीरीज में जगह मिलने की उम्मीद
- उमरान मलिक ने कहा है कि वह नई गेंद से ज्यादा गेंदबाजी कर रहे हैं और प्लानिंग बनाकर बल्लेबाजों को आउट करने का तरीका भी सीख रहे हैं। उमरान पिछले साल से टीम से बाहर हैं।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पिछले दो साल के अंदर काफी सुर्खियां बटोरी थी। 2022 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इसी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उन्हें जगह मिली। हालांकि कुछ मैचों में मौका मिलने के बाद वह अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और टीम से बाहर हो गए। हालांकि उमरान मलिक वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
उमरान मलिक के लिए आईपीएल का पिछला सीजन भी अच्छा नहीं रहा। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। हैदराबाद की टीम के लिए ये सीजन शानदार रहा। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि तेज गेंदबाज को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। उस मैच में वह अपना कोटा भी नहीं पूरा कर सके और सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें 15 रन दिए।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उमरान ने कहा कि खराब मौसम के कारण उन्हें अपने राज्य की टीम के साथ खेलने का समय कम मिला। उमरान ने कहा, ''मैं उस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार था। लेकिन मौसम ने मदद नहीं किया। फिर मैं आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि आईपीएल से पहले के महीनों में मैंने बहुत कुछ हासिल किया था। दुर्भाग्य से वह भी वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था।''
उन्होंने आगे कहा, ''लेकिन इससे मुझे अभ्यास सत्रों में उन चीजों पर काम करने का समय भी मिला जो मैं करना चाहता था। अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं निश्चित तौर पर अच्छा गेंदबाज बन चुका हूं। आईपीएल के बाद मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और जैसे ही मैं ठीक हुआ, मुझे डेंगू हो गया।'' उमरान ने बताया कि वह आगामी सत्र से पहले अपनी गेंदबाजी पर कैसे काम कर रहे हैं, और उनकी नजर इस साल के अंत में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है।
उमरान ने कहा, "इन दिनों मैं नई गेंद से बहुत ज्यादा गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि स्विंग मेरी गति में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है। मैं कुछ चीजें सीखना चाहता हूं, खासकर यह कि योजना कैसे बनाई जाए और उसे कैसे लागू किया जाए।"