Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tumko Bat Chahiye How did Akash deep get Virat Kohli bat He said I did not ask for it

आकाशदीप को कैसे मिला विराट कोहली का बल्ला? बोले- मैंने नहीं मांगा था, भैया ने खुद मुझसे पूछा…

  • आकाश दीप ने गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो भारत के लिए फॉलो-ऑन से बचने में अहम साबित हुई। फॉलो-ऑन बचाने के बाद बारिश ने दस्तक दी और मुकाबला ड्रॉ रहा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
आकाशदीप को कैसे मिला विराट कोहली का बल्ला? बोले- मैंने नहीं मांगा था, भैया ने खुद मुझसे पूछा…

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया कि कैसे उन्हें विराट कोहली का खास बल्ला मिला, जिससे उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान गाबा टेस्ट बचाने में मदद मिली। आकाश दीप ने गाबा टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो भारत के लिए फॉलो-ऑन से बचने में अहम साबित हुई। फॉलो-ऑन बचाने के बाद बारिश ने दस्तक दी और मुकाबला ड्रॉ रहा।

ये भी पढ़ें:रोहित के क्लब में शामिल होंगे सूर्या, इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल

आकाश दीप को विराट कोहली से बल्ला बांग्लादेश सीरीज के दौरान मिला था। इसी बैट से उन्होंने कानपुर में तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने हाल ही में बताया कि विराट कोहली ने ही खुद उनसे पूछा था कि क्या उन्हें बैट चाहिए।

तेज गेंदबाज ने पीटीआई को बताया कि कोहली ही उनके पास आए और पूछा कि क्या उन्हें बल्ला चाहिए। आकाश दीप ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत जवाब दिया और स्टार बल्लेबाज से कहा कि दुनिया में कोई भी उनका बैट लेना चाहेगा।

आकाशदीप ने कहा, "हां, वह विराट भैया का बल्ला था, MRF लोगो वाला, हर कोई जानता है। भैया (कोहली) ने खुद मुझसे पूछा 'तुमको बैट चाहिए?' मैंने बोला 'हां भैया, आपका बल्ला कौन नहीं लेना चाहेगा दुनिया में?' फिर उन्होंने मुझे गिफ्ट किया।"

ये भी पढ़ें:ड्रेसिंग रूम की बातें किसने लीक की? गंभीर ने बताया; रिपोर्ट में हुआ खुलासा

आकाश दीप ने कहा कि वह आरसीबी में टीममेट होने के बावजूद कोहली से बल्ला मांगने में थोड़ा झिझक रहे थे। तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कोहली को परेशान नहीं करना चाहते थे, खासकर मैच के समय।

उन्होंने आगे बताया, "मैं पिछले कुछ समय से भैया (कोहली) के साथ हूं। लेकिन आपके दिमाग में हमेशा यह बात रहती है कि विराट भैया जैसे कद के व्यक्ति से बल्ला मांगना सही है या नहीं। खासकर मैच के समय, जब वह ध्यान केंद्रित कर रहे होते हैं और अपने जोन में होते हैं, तो आप उन्हें परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन भैया ने खुद ही मुझे बल्ला दे दिया।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें