Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tim Southee is confident Hopefully in the end New Zealand will win the Champions Trophy title

उम्मीद है कि अंत में ट्रॉफी...चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगा न्यूजीलैंड, टिम साउदी को भरोसा

साउथी ने आईसीसी से कहा कि अगर आप आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वे हमेशा वहां या उसके आसपास ही रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में अगर आप थोड़ा भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कुछ भी हो सकता है।

Lokesh Khera नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
उम्मीद है कि अंत में ट्रॉफी...चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगा न्यूजीलैंड, टिम साउदी को भरोसा

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को भरोसा है कि पाकिस्तान में हाल ही में समाप्त हुई ट्राई सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले उनके देश के कम अनुभवी तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में भी अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखेंगे। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 वर्षीय साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट में 776 विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को ट्रेंट बोल्ट की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी जबकि लॉकी फर्ग्यूसन का चोटिल होने के कारण खेलना संदिग्ध है। ऐसे में उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार विल ओ'रूर्के, जैकब डफी, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी पर रहेगा।

साउदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिलीज में कहा, "मैं और बोल्ट इस समय आईसीसी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं इसलिए इस बार स्थिति थोड़ा भिन्न है लेकिन साथ ही यह उत्साह जनक भी है। इन टूर्नामेंट का हिस्सा बनना महत्वपूर्ण होता है और अब इन युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी है और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हूं।’’

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में किस टीम ने जीते सबसे ज्यादा मैच? PAK फिसड्डी, भारत नंबर-1

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया है और विभिन्न खिलाड़ियों ने अलग-अलग अवसरों पर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है वह शानदार है। यह टीम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिक्स है।’’

साउदी ने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में खेलने से उन्हें फायदा मिलेगा। टीम ने टूर्नामेंट से पहले लय पकड़ ली है और वह परिस्थितियों से अच्छी तरह तालमेल बिठा चुकी है जिसका फायदा उसे आगे मिलेगा।"

साउथी ने आईसीसी से कहा, “अगर आप आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें, तो वे हमेशा वहां या उसके आसपास ही रहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में अगर आप थोड़ा भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कुछ भी हो सकता है। मैं ब्लैककैप्स को वहां देखना पसंद करूंगा और उम्मीद है कि अंत में ट्रॉफी उठाएगा।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें