Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Temba Bavuma claims Champions Trophy more difficult than ODI World Cup

चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप से ज्यादा कठिन…टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस कप्तान ने ठोका दांवा, बताई वजह

  • साउथ अफ्रीकी कप्तान ने इस आईसीसी टूर्नामेंट को वनडे वर्ल्ड कप से कठिन बताया है। उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ तीन ग्रुप स्टेज मैच होने की वजह से मुश्किल हो जाती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप से ज्यादा कठिन…टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस कप्तान ने ठोका दांवा, बताई वजह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है, इस बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने एक बड़ा बयान दे दिया है। साउथ अफ्रीकी कप्तान ने इस आईसीसी टूर्नामेंट को वनडे वर्ल्ड कप से कठिन बताया है। उनका कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ तीन ग्रुप स्टेज मैच होने की वजह से मुश्किल हो जाती है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में चीजें अलग रहती है। अगर टूर्नामेंट राउंड रॉबिन के आधार पर खेला जाता है तो नॉकआउट से पहले 9 ग्रुप स्टेज मैच मिलती है जिससे टीम को रिग्रुप और परिस्थितियों में ढलने का मौका मिलता है।

ये भी पढ़ें:WTC 2025 लीग स्टेज का हुआ अंत, पाकिस्तान सबसे फिस्ड्डी टीम; भारत का टूटा दिल

पाकिस्तान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेंबा बावुमा ने कहा, "वर्ल्ड कप में टीमों के पास आकलन करने, फिर से रिग्रुप होने और मोमेंटम बनाने का समय होता है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में, गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं है - या तो आप शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं या बाहर होने का जोखिम उठाते हैं। इस बार हमारी नजर एक कदम आगे जाने पर है। यह हाई प्रेशर वाला टूर्नामेंट है, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं।"

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो कड़े मुकाबले खेलने होंगे।

ये भी पढ़ें:अगर 1% भी चांस...रिहैब के लिए तैयार बुमराह, चैंपियंस ट्रॉफी तक हो पाएंगे फिट?

बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। वहीं ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान।

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड- टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डेर डुसेन

अगला लेखऐप पर पढ़ें