Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India through the ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Super 6 after beat Sri Lanka in last league Game

U19 Women's World Cup 2025 के सुपर 6 में शान से पहुंची टीम इंडिया, लीग फेज में लगाई विनिंग हैट्रिक

  • ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 के सुपर 6 में टीम इंडिया शान से पहुंची है। लीग फेज में विनिंग हैट्रिक टीम ने लगाई है। भारत ने वेस्टइंडीज और मलेशिया के बाद श्रीलंका को भी रौंद दिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
U19 Women's World Cup 2025 के सुपर 6 में शान से पहुंची टीम इंडिया, लीग फेज में लगाई विनिंग हैट्रिक

ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 के सुपर 6 में टीम इंडिया ने शान से जगह बनाई है। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम ने लीग फेज में जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 6 के लिए क्वॉलिफाई किया। लीग फेज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, मेजबान मलेशिया और श्रीलंका को हराकर आगे के मुकाबलों के लिए क्वॉलिफाई किया है। श्रीलंका की टीम ने आखिरी लीग मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया, लेकिन भारतीय टीम इस मुकाबले को गेंदबाजी के दम पर 60 रनों के अंतर से जीती।

इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम की कप्तान मानुदी ननायकारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कप्तान का ये फैसला लगभग सही साबित भी हुआ था, क्योंकि भारत के 2 विकेट 17 रन पर गिर गए थे। हालांकि, ओपनर गोंगडी त्रिषा ने दमदार 49 रन बनाए और मध्य क्रम के साथ पारी को संभाला। इसी के दम पर टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाने में सफल रही। टीम के इस मैच को गेंदबाजी के दम पर जीतने की उम्मीद थी और भारतीय लड़कियों ने हार नहीं मिली और श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया।

ये भी पढ़ें:गंभीर ने मां-बहन की गालियां दीं...उस दिन हाथापाई हो जाती, मनोज तिवारी का दावा

119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम के 5 विकेट महज 12 रन पर गिर गए थे। टीम जैसे-तैसे 58 रनों तक पहुंची। श्रीलंका की टीम की ओर से सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम 60 रन के पार नहीं पहुंची है। वेस्टइंडीज को इंडिया ने 44 रन और मलेशिया को 31 रनों पर समेट दिया था। इस मैच में भारत की पहले बल्लेबाजी आई और दूसरी पारी में 58 रन पर श्रीलंका की टीम को समेट दिया। टीम इंडिया के सुपर 6 में मुकाबले बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम के खिलाफ हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें