Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India Likely XI for 1st T20I vs England No place for Rinku Singh Mohammed Shami back after 26 months

पुरानी थ्योरी पर टिके रहे गौतम गंभीर तो प्लेइंग 11 से कटेगा रिंकू सिंह का पत्ता, फिर ये होगी संभावित टीम

  • गौतम गंभीर अगर अपनी पुरानी थ्योरी पर टिके रहे तो प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह का पत्ता कटना तय लग रहा है। ऐसे में कम से कम तीन ऑलराउंडर हमें प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम पहले से फिक्स है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Jan 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी थ्योरी पर टिके रहे गौतम गंभीर तो प्लेइंग 11 से कटेगा रिंकू सिंह का पत्ता, फिर ये होगी संभावित टीम

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज यानी बुधवार 22 जनवरी से हो रही है। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हर बार की तरह भारतीय टीम टॉस के टाइम पर ही प्लेइंग इलेवन का खुलासा करेगी। अगर हम टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की थ्योरी से चलें तो फिर भारत की प्लेइंग इलेवन से रिंकू सिंह का पत्ता कटना तय लग रहा है, क्योंकि गंभीर ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर टीम में चाहते हैं।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहला मैच खेलने उतरेगी। हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर होंगी, जो दो साल से ज्यादा समय के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट रहे हैं। उनके साथ दूसरे पेसर अर्शदीप सिंह होंगे। माना ये भी जा रहा है कि हर्षित राणा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा एक प्रोपर स्पिनर और दो स्पिनर ऑलराउंडर के साथ-साथ दो पेस ऑलराउंडर भी टीम में हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ओस से निपटने के लिए इंडिया के पास है पक्का प्लान, ये रिस्क लेने से बचेगा भारत

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का नाम पक्का है, जबकि नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आएंगे। हालांकि, नंबर 6 पर क्या रिंकू सिंह खेलने वाले हैं? ये एक सवाल है। अगर गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह यहां भी ज्यादा ऑलराउंडर टीम में चाहते हैं तो रिंकू सिंह की जगह नितीश रेड्डी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में रिंकू सिंह को बाहर बैठना होगा, क्योंकि सात नंबर पर अक्षर पटेल होंगे।

8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को खिलाए जाने की उम्मीद है, क्योंकि भारत चाहेगा कि बैटिंग में गहराई रहे। इसके अलावा एक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे। ऐसे में दो ही पेसर फिर भारत खिला सकेगा, लेकिन ये दांव कोलकाता की कंडीशन्स को देखते हुए कमजोर पड़ सकता है। आपके पास फिर दो प्रोपर पेसर और दो पेस ऑलराउंडर होंगे, जिनमें से एक पास गति नहीं है। एक विकल्प ये हो सकता है कि आप नितीश की जगह हर्षित राणा को खिलाएं, जिससे बैटिंग में थोड़ी सी गहराई कम होगी, लेकिन आपके पास प्रोपर पेस होगी, ओस के दौरान काम आएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें