Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India have now lost the toss in ten successive ODIs behind Netherlands 11 matches

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से इस मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब, नहीं टूट रहा ये सिलसिला

  • वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से टॉस के मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है। टॉस हारने का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा। आखिरी बार भारत टॉस वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीता था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से इस मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब, नहीं टूट रहा ये सिलसिला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। ये मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया था और बाद में मैच भी गंवाया। यह वही मुकाबला था, जिसके बाद से भारत ने अभी तक एक भी टॉस नहीं जीता है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को खत्म हुए एक साल 4 महीने के करीब समय हो गया है, लेकिन भारत अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी बार टॉस नहीं जीता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम ने किसी वनडे इंटरनेशनल मैच में आखिरी बार टॉस वर्ल्ड कप 2023 में जीता था। ये मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का सेमीफाइनल था। इसके बाद से 10 मुकाबले भारत ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं, लेकिन एक बार भी टीम इंडिया का कोई कप्तान टॉस नहीं जीता है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारत ने तीन वनडे सीरीज तीन-तीन मैचों की खेली हैं, लेकिन एक बार भी टॉस नहीं जीता है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ IPL से भी बाहर हुआ ये प्लेयर, MI को लगा तगड़ा झटका

इस तरह कहा जा सकता है कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस के मामले में टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है। टॉस हारने का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा। भारत अब नीदरलैंड के बाद दूसरी ऐसी टीम है, जिसने 10 या इससे ज्यादा टॉस लगातार हारे हैं। भारत से पहले नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक कुल 11 टॉस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हारे थे। भारत अब इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है।

माना जा रहा था कि टॉस नहीं जीतने का सिलसिला उसी मैदान पर शुरू हो जाएगा, जहां से हारने की शुरुआत हुई थी, लेकिन रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए। इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी भारत ने टॉस गंवाया था। हालांकि, दोनों मैच भारत ने जीते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें