ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में लिए घूमते हैं वरुण चक्रवर्ती...कमेंटेटर ने कर दिया बड़ा कमेंट
सुरेश रैना ने दावा किया है कि वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में लिए घूमते हैं। रैना ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि मैक्सवेल 8 मैचों में 5 बार वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ टी20 क्रिकेट में आउट हुए हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ की और कहा कि वे ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में लिए घूमते हैं। रैना ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि मैक्सवेल के आंकड़े वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ अच्छे नहीं हैं। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस मैक्सवेल अब तक 8 टी20 मैचों में वरुण चक्रवर्ती के सामने आए हैं और इनमें से 5 बार वरुण चक्रवर्ती ने उनका शिकार किया है।
वरुण चक्रवर्ती ने शनिवार 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। वे 8 गेंदों में महज 7 रन बना सके और इस सीजन फिर से फेल रहे। मैक्सवेल को लेकर कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "वरुण चक्रवर्ती ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जेब में रखते हैं।" सुरेश रैना ने ये भी कहा, "मुझे याद नहीं कि ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी बार टीम के लिए कब रन बनाए थे, उन्हें बहुत सारे मौके मिले हैं।" वाकई में रैना की बात सही भी है। मैक्सवेल आईपीएल में दशकों से खेल रहे हैं, लेकिन एक या दो सीजन को छोड़कर वे हर बार फ्लॉप ही रहे हैं।
इतना ही नहीं, आईपील 2025 की बात करें तो वे सात मैच इस सीजन खेले हैं और कुल 50 रन भी उनके बल्ले से इन सात मैचों की 6 पारियों में नहीं निकले हैं। इससे पहले उनको ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन पंजाब किंग्स ने फिर से उनको मौका दिया। हालांकि, यहां वे फिर से फेल रहे। हो सकता है कि पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को अभी भी लगता है कि वे पंजाब के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं दिखा है। अब देखना ये है कि क्या अगले मैच में मैक्सवेल को फिर से मौका मिलेगा या कोई नया बल्लेबाज उनकी जगह खेलेगा।