पूजा वस्त्राकर के रन आउट होने पर मचा बवाल, युवराज सिंह भी थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के
महिला एशिया कप 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पूजा वस्त्राकर का रन आउट विवादों में है। अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया था, लेकिन रिप्ले में दिख रहा है कि उनका बल्ला क्रीज के अंदर था।
इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से ऐतिहासिक वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। जेमिमा रॉड्रिग्स की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 76 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने शनिवार के महिला एशिया कप के शुरूआती मैच में श्रीलंका के खिलाफ 41 रन से जीत दर्ज की।
जेमिमा ने 53 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का जड़ा, जिससे भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया। हालांकि भारतीय पारी के दौरान एक रन आउट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर पूजा वस्त्राकर को थर्ड
अंपायर ने रन आउट दिया। अंपायर के इस फैसले से फील्ड में मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए, क्योंकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि पूजा का बल्ला क्रीज के अंदर पहुंच चुका है और यहां तक की फील्डिंग टीम भी इसे नॉट आउट मान रही, जिस वजह से फैसला आने से पहले ही सभी खिलाड़ी अगली गेंद के लिए अपने-अपने स्थान पर पहुंच गए थे।
सोशल मीडिया पर भी थर्ड अंपायर के इस फैसले की जमकर आलोचना की गई और कई लोगों के लिए रन आउट समझ से परे था। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ''थर्ड अंपायर का यह काफी खराब फैसला है! पूजा वस्त्राकर को संदेह का लाभ देना चाहिए था!!"
भारतीय खिलाड़ियों ने सभी तीनों विभागों में श्रीलंकाई टीम से काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया, हालांकि बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। उप कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन) आउट होने वाली पहली खिलाड़ी रहीं, जबकि उनकी साथी सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (06 रन) की समस्या कायम रही और वह स्पिनर ओशादी राणासिंघे का पहला शिकार बनी।
कलाई की चोट से वापसी कर रहीं जेमिमा शुरू से ही नियंत्रण बनाए थीं और उन्होंने खूबसूरती से बेहतरीन टाइमिंग से रन जुटाए। जेमिमा ने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) के साथ मिलकर भारत को 100 रन के पार पहुंचाया। इन दोनों ने 71 गेंद में 92 रन बनाए। विकेट पर कम उछाल के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में दिक्कत हो रही थी।
T20 World Cup : राहुल द्रविड़ को भी जसप्रीत बुमराह के फिट होने की उम्मीद, तेज गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा
हरमनप्रीत भी खतरनाक दिख रही थीं जिन्हें 15 ओवर में जीवनदान मिला जब सुगंधिका कुमारी (26 रन देकर एक विकेट) ने उनका कैच छोड़ दिया। हालांकि यह भारतीय इसका फायदा नहीं उठा सकीं और अगले ओवर में राणासिंघे ने उन्हें स्टंप आउट कराया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में वापसी करते हुए कई विकेट निकाले।