Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni and Dwayne Bravo played Dandiya in Anant Ambani s pre wedding ceremony video goes viral

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में एमएस धोनी, साक्षी और ब्रावो ने खेला डांडिया, वीडियो वायरल

जामनगर में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने डांडिया खेला। इसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 March 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में एमएस धोनी, साक्षी और ब्रावो ने खेला डांडिया, वीडियो वायरल

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में जारी है। देश और दुनिया के हजारों हस्तियां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की रस्मों में गवाह बन रही हैं। फिल्मी सितारे, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और तमाम बड़े लोगों से जामनगर भरा हुआ है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस इवेंट का हिस्सा हैं। सीएसके के उनके पूर्व साथी ड्वेन ब्रावो भी जामनगर पहुंचे। ये दोनों दिग्गज साथ में डांडिया खेलते नजर आए, क्योंकि गुजरात में डांडिया काफी फेमस है। इन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है।

2 मार्च को एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी और साउथ के सुपरस्टार रामचरन के साथ नजर आए थे। बाद में वे ब्रावो के साथ डांडिया खेलते नजर आए। सीएसके की फैन आर्मी ने उनका वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में विसलपोडू आर्मी ने लिखा, "अनंत-राधिका के विवाह से पहले आयोजित उत्सव में थाला धोनी, साक्षी और डीजे ब्रावो डांडिया खेलते हुए!!" ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियंस के लिए कुछ सीजन खेले हैं और मुंबई इंडियंस टीम के लिए जो खेलता है, वह हमेशा के लिए एमआई फैमिली में शामिल हो जाता है। यही कारण है कि उनको भी ये निमंत्रण मिला था। 

धोनी ही नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, जहीर खान, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, ड्वेन ब्रावो, टिम डेविड, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन समेत देश और दुनिया के दर्जनों क्रिकेटरों ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। 3 मार्च को भी ये इवेंट जारी रहेगा। मुंबई इंडियंस के लिए कभी ना कभी खेलने वाले ज्यादातर क्रिकेटरों को इस इवेंट का इनवाइट मिला था। हालांकि, अलग-अलग परिस्थितियों के कारण बहुत से क्रिकेटर नहीं पहुंच पाए, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों ने इस इवेंट की शोभा को बढ़ाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें