महिला एशिया कप : भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, फाइनल में रेणुका चमकीं तो पूरे टूर्नामेंट में दीप्ति-रॉड्रिग्स ने बिखेरी चमक
भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार एशिया कप जीत लिया है। टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट और जेमिमा सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी।
भारत ने एशिया कप महिला टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। श्रीलंका की पारी को नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 25 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रही। यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार वनडे प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में चैंपियन बनी है।
महिला एशिया कप 2022 में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजी बनी, जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रही। दीप्ति शर्मा ने 8 मैचों में 30 ओवर डालकर 100 रन खर्च किए और कुल 13 विकेट झटके। इस टूर्नामेंट में उनकी इकॉनमी 3.33 रही। गेंदबाजों की टॉप-5 सूची में राजेश्वरी गायकवाड़ भी शामिल हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 9 विकेट झटके।
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 मैचों की सिर्फ 6 पारियों में 217 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रन रहा। इस दौरान उनका औसत 54.25 रहा। टूर्नामेंट में जेमिमा ने 29 चौके और एक छक्का लगाया। इस लिस्ट में शैफाली वर्मा तीसरी नंबर पर रहीं, उन्होंने 6 पारियों में 27.66 की औसत से 166 रन बनाया। विस्फोटक बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 13 चौके और 6 छक्के लगाए।
Womens Asia Cup 2022 Final: भारत ने 8 में से रिकॉर्ड 7 बार जीता महिला एशिया कप खिताब, इस बार
स्मृति मंधाना इस सूची में सातवें नंबर पर रहीं। फाइनल में रेणुका सिंह ने तीन ओवर में 5 रन देते हुए तीन विकेट झटके। रेणुका के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में भारत को तीन विकेट मिले, जिसमें दो कैच और एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस ओवर के बाद श्रीलंका की टीम मैच में कभी भी वापसी नहीं कर सकी। रेणुका को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला, जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला।