Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Will Rohit Sharma be able to play the second Test Big update on injury

IND vs BAN: रोहित शर्मा क्या खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट? आ गया इंजरी पर बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच और पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए वह तैयार हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Dec 2022 11:51 AM
share Share
Follow Us on
IND vs BAN: रोहित शर्मा क्या खेल पाएंगे दूसरा टेस्ट? आ गया इंजरी पर बड़ा अपडेट

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान फील्डिंग के समय अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके बाद रोहित आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेल पाए थे। रोहित पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए क्योंकि उन्हें मुंबई लौटना पड़ा, जिसके बाद वह एक स्पेशलिस्ट से मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने खुद टीम मैनेजमेंट को जानकारी दी है कि वह दूसरे टेस्ट मैच के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रोहित दूसरे टेस्ट मैच के लिए शनिवार (17 दिसंबर) को बांग्लादेश पहुंच सकते हैं। रोहित ने दूसरे वनडे में थंब इंजरी के बावजूद बैटिंग की थी और 28 गेंद पर नॉटआउट 51 रन बनाए थे, हालांकि वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे। रोहित उस मैच में पारी का आगाज करने नहीं आए थे और 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे। रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ होम सीरीज के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

इंग्लैंड में खेले गए पांचवें टेस्ट के समय वह कोविड-19 के चलते नहीं खेल पाए थे और बांग्लादेश दौरे पर भी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) में जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम से मुलाकात की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें