Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC T20 Ranking Ruturaj Gaikwad jumped into 7th position and Ravi Bishnoi moves to Number 5 Spot Suryakumar Yadav continues to lead

ICC T20 Ranking: गायकवाड़ ने 79 से सीधे 7 पर मारी छलांग, टॉप-5 में बिश्नोई, सूर्या की बादशाहत में लगे चार चांद

Latest ICC T20 Ranking: भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आईसीसी टी20 प्लेयर रैंकिंग में फायदा हुआ है। वहीं, सूर्यकुमार यादव की बादशहात में और चार चांद लग गए हैं।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 11:27 PM
share Share
Follow Us on
ICC T20 Ranking: गायकवाड़ ने 79 से सीधे 7 पर मारी छलांग, टॉप-5 में बिश्नोई, सूर्या की बादशाहत में लगे चार चांद

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सबसे छोटे फॉर्मेट की रैंकिंग जारी की है। टी20 प्लेयर्स की ताजा रैकिंग में भारत के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की बल्ले-बल्ले हो गई है। गायकवाड़ ने लंबी छलांग मारकर टॉप-10 में एंट्री की है। वह बैटर्स की सूची में अब सातवें पायदान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले उनकी रैंकिंग 79 थी। उनके खाते में फिलहाल 673 अंक हैं। गायकवाड़ का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जमकर चला। उन्होंने कुल 223 रन बटोरे, जिसमें एक नाबाद शतक शामिल है। 

बता दें कि शीर्ष-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। उनकी बादशाहत में और चार चांद लग गए हैं। सूर्या ने पिछले एक हफ्ते में 15 से अधिक अंक अपने खाते में जोड़े हैं। उनके 881 अंक हो गए हैं। उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बतौर कप्तान छाप छोड़ी बल्कि 144 रन भी जुटाए। भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। सूर्या के बाद रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (787 अंक) हैं। एडेन मार्क्रम (756), बाबर आजम (734), राइली रोसौव (702), और डेविड मलान (691) क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं।

वहीं, बिश्नोई पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इससे पहले शीर्ष-10 गेंदबाजों की सूची में भी नहीं थे। बिश्नोई के 665 अंक हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कमाल की गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। उन्होंने पहले मैच को छोड़कर पूरी सीरीज में किफायती बॉलिंग की और कुल 9 शिकार किए। टी20 रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (692 अंक) हैं। उनके बाद फेहरिस्त में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा (679), इंग्लैंड के आदिल रशीद (679) और श्रीलंका के महेश थीक्षणा (677) हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें