Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith beat Sunil Gavaskar and Younis Khan as most runs in Test history standing at 13th spot in overall list

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, श्रीलंका में बल्ले से मचाई सनसनी

  • स्टीव स्मिथ ने टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर और यूनिस खान को पछाड़ दिया है। वे ओवरऑल सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वे 15वें खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
स्टीव स्मिथ ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, श्रीलंका में बल्ले से मचाई सनसनी

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे बुधवार 29 जनवरी को ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे, जबकि अगले दिन यानी बुधवार 30 जनवरी को उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्टीव स्मिथ इन दोनों से आगे निकल गए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 251 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। इस दौरान पहली रन बनाते ही वे 10000 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए, जबकि 100 रन बनाते ही उन्होंने यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 10099 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे। इसके बाद जैसे ही उन्होंने 23 रन और बनाए तो वे सुनील गावस्कर से भी आगे निकल गए। गावस्कर ने 10122 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे।

ये भी पढ़ें:ख्वाजा ने BGT में बनाए थे 184 रन, श्रीलंका में जड़ा दोहरा शतक; रचा इतिहास

स्टीव स्मिथ का अगला निशाना अब स्टीव वॉ होंगे, जिन्होंने 10927 रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं। हालांकि, इसके लिए उनको कुछ सीरीजों का इंतजार करना होगा। स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग (13378), एलन बॉर्डर (11174) और स्टीव वॉ (10927) ने बनाए हैं। अगले कुछ सालों में बॉर्डर और वॉ का रिकॉर्ड स्मिथ तोड़ सकते हैं, लेकिन पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने में थोड़ा समय लगेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें