Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR Sunrisers Hyderabad batter Ishan kishan smashes century against Rajasthan Royals in ipl 2025 2nd match

IPL 2025 में ईशान किशन का बवंडर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक

  • स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया। किशन की आईपीएल में ये पहली सेंचुरी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में ईशान किशन का बवंडर, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक लगाया है। ईशान किशन ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किशन ने 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और 45 गेंद में शतक पूरा कर लिया। आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सनराइजर्स हैदराबाद के सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24, ट्रेविस हेड ने 31 गेंद में 67 रन और नितीश कुमार ने 15 गेंद में 30 रन की पारी खेली। ईशान किशन 47 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे पहले किशन को आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:अनकैप्ड धोनी के लिए क्या है मुंबई की प्लानिंग, सवाल सुनकर सूर्या ने लगाए ठहाके

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तूफानी अंदाज में (45) रन जोड़े। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने अभिषेक शर्मा को आउटकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (24) रन बनाये। हैदराबाद का दूसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा।

ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (67) रन बनाये। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (30) हाइनरिक क्लासन 14 गेंदों में (34) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (सात) और अभिनव मनोहर (शून्य) को तुषार देशपांडे ने आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इशान किशन ने 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें