Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR Ishan Kishan Century Helps Sunrisers Hyderabad to Register Second highest total in IPL History

SRH अपना इतिहास पलटने से चूकी, फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; ईशान किशन ने मचाई तबाही

  • SRH vs RR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया। ईशन किशन ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
SRH अपना इतिहास पलटने से चूकी, फिर भी लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी; ईशान किशन ने मचाई तबाही

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में कदर काट दिया। एसआरएच ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया। एसआरएच ने टॉस गंवाने के बाद हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन जुटाए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद टीम महज दो रन से अपना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। हैदराबाद ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विरुद्ध 287/3 का स्कोर बनाया था। आरआर के सामने 26 वर्षीय बल्लेबाज ईशन किशन ने तबाही मचाई।

ये भी पढ़ें:धोनी के वो 7 आईपीएल रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने में क्रिकेटर्स को याद आ जाएगी नानी

ईशान ने वन डाउन आने के बाद 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। यह ईशान का आईपीएल में पहला शतक है। उन्होंने ट्रैविस हेड (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85, नीतीश रेड्डी (30) के संग तीसरे विकेट के लिए 72 और हेनरिक क्लासेन (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रनों की पार्टनरशिप की। बता दें कि एसआरएच ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। एसआरच टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस स्कोर खड़ा करने वाली टीम बन गई है। उसने चौथी बार ऐसा किया। सरे और भारतीय टीम ने तीन-तीन बार यह कमाल किया है।

ये भी पढ़ें:SRH के बल्लेबाज बने हैवान, टूटते-टूटते बचा RCB का IPL रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद दुनिया की एकमात्र फ्रेंचाइजी टीम है, जिसने टी20 क्रिकेट में दो बार 280 से अधिक का स्कोर बनाया है। एसआरएच ने आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे तेज 200 रन पूरे करने का कारनामा अंजाम दिया है। एसआरएच ने 14.1 ओवर में यह आंकड़ा छुआ। आरसीबी ने 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ इतने ओवर में 200 रन जुटाए थे। हैदराबाद ने साथ ही एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का कीर्तिमान भी रचा। एसआरएच ने राजस्थान के विरुद्ध कुल 46 बाउंड्री जमाईं। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया (पीडब्ल्यूआई) के खिलाफ 42 बाउंड्री ठोकी थीं।

ये भी पढ़ें:कोहली IPL 2025 में रचेंगे कीर्तिमान, एक-दो नहीं; निशाने पर होंगे 5 दमदार रिकॉर्ड

आईपीएल में हाईएस्ट टीम स्कोर

287/3 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024

286/6 - एसआरएच बनाम आरआर, हैदराबाद, 2025

277/3 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

272/7 - केकेआर बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024

266/7 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

263/5 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

ये भी पढ़ें:हेड के कहर से टूटा राजस्थान रॉयल्स का शर्मनाक रिकॉर्ड; 14 साल बाद हुआ ऐसा

हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बुरी तरह कुटाई हुई। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 76 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं चटकाया। उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। मोहित ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 73 रन लुटाए थे। मोहित को भी कोई विकट नहीं मिला था।

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे स्पेल

0/76 - जोफ़्रा आर्चर (आरआर) बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2025

0/73 - मोहित शर्मा (जीटी) बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

0/70 - बेसिल थम्पी (एसआरएच) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018

0/69 - यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2023

1/68 - रीस टॉपले (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024

1/68 - ल्यूक वुड (एमआई) बनाम डीसी, दिल्ली, 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें