Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sourav Ganguly convoy met with an accident a lorry came in front know how is Dada

सौरव गांगुली के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, सामने आई लॉरी…जानें कैसे हैं दादा

  • बताया जा रहा है गुरुवार को बर्दवान जाते समय उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। अचानक एक लॉरी बीच में आ गई थी जिस वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि दादा को कुछ नहीं हुआ है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
सौरव गांगुली के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, सामने आई लॉरी…जानें कैसे हैं दादा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के काफिले के कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है गुरुवार को बर्दवान जाते समय उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। अचानक एक लॉरी बीच में आ गई थी जिस वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। हालांकि, राहत की बात यह है कि ना तो दादा को और ना ही उनके साथ मौजूद कोई घायल हुआ। बताया जा रहा है कि यह घटना हुगली के दादपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर घटी।

उस समय बारिश हो रही थी। सौरव के काफिले के सामने एक लॉरी थी जिसने अचानक ब्रेक लगाई। हालांकि गांगुली की कार के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, लेकिन काफिले के पीछे चल रही दो कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई। दादपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में सौरव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सौरव को भी कोई चोट नहीं आई। काफिले में शामिल दो वाहनों की टक्कर में मामूली क्षति हुई। हालांकि, ड्राइवरों को कोई चोट नहीं आई। सभी लोग स्वस्थ हैं।

ये भी पढ़ें:BAN को रौंदने के बावजूद भारत CT पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर, ये टीम नंबर-1

इसके बाद महाराज ने बर्दवान विश्वविद्यालय के गोलापबाग परिसर के सभागार में छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी दौरा किया। वहां से बर्दवान के राधारानी स्टेडियम जाएंगे। वहां, सौरव को बर्दवान खेल संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

सौरव ने कहा, ‘‘मैं अभिभूत हूं। बर्दवान आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे और भी खुशी है कि आपने मुझे आमंत्रित किया। काफी समय से बीडीएस (बर्दवान स्पोर्ट्स एसोसिएशन) मुझे आने के लिए कह रहा था। आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। सीएबी 50 सालों से बर्दवान खेल संगठन के साथ काम कर रहा है। जिले से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आये हैं। हमें भविष्य में भी इसी तरह से जिले से खिलाड़ियों की भर्ती करनी होगी।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें