Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill on IND vs PAK Champions Trophy Match Score Says 300 325 a very good score in Dubai Stadium

IND vs PAK मैच में कितना स्कोर अच्छा रहेगा? शुभमन गिल ने किया ये दावा, टॉस पर कही बड़ी बात

  • इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में कितना स्कोर अच्छा रहेगा? शुभमन गिल ने हाई-वोल्टेज मैच का प्लान बताया है। भारत के उपकप्तान ने टॉस पर भी बड़ी बात कही।

Md.Akram पीटीआईSat, 22 Feb 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
IND vs PAK मैच में कितना स्कोर अच्छा रहेगा? शुभमन गिल ने किया ये दावा, टॉस पर कही बड़ी बात

भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित मुकाबले से पहले कहा कि दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा। भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है। सरहद के दोनों पार इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच बने रोमांच का गिल को इल्म है लेकिन इससे उनके या टीम के लिए कुछ नहीं बदलता।

गिल ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैं यह नहीं कह सकता कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप ज्यादा रहती है या कम। भारत, पाकिस्तान क्रिकेट का लंबा इतिहास है। यह रोमांचक मुकाबला है लेकिन इससे हमारे लिये कुछ नहीं बदलता।'' उन्होंने कहा, ''यह महत्वपूर्ण मैच है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मैच फाइनल होगा।'' यूएई में टी20 विश्व कप के दौरान ओस की भूमिका अहम रही और गिल का कहना है कि वनडे प्रारूप में यह और भी अहम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां ओस नहीं होने से दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा।

ये भी पढ़ें:IND-PAK की प्लेइंग-11 कैसी होगी? रोहित ब्रिगेड में हो सकती है एक सरप्राइज एंट्री

उन्होंने कहा, ''पिछले मैच में यहां ओस नहीं थी। ऐसे में फ्लड लाइट्स में बल्लेबाजी करना और स्ट्राइक रोटेट करना आसान नहीं होता। बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक होगी। टॉस से उतना फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ओस नहीं है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव रहेगा।'' उन्होंने यह भी कहा कि 300 से अधिक का स्कोर अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा, ''हम आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे लेकिन यह पिच पर भी निर्भर होगा। इस विकेट पर 300 या 325 का स्कोर अच्छा रहेगा।''

ये भी पढ़ें:फ्री में कब और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान मैच? यहां जानिए पूरी डिटेल

भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया लेकिन पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार गया और अब उसे हर हालत में यह मैच जीतना होगा। गिल मैदान पर चौकों की तलाश में रहते हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में काफी जोखिम लेकर बल्लेबाजी करते हैं जिससे सलामी जोड़ी के रूप में उन्हें कामयाबी मिलती है। गिल ने कहा, ''रोहित भाई हवा में शॉट्स ज्यादा खेलते हैं और छक्के लगाने की कोशिश करते हैं। मैं जमीनी शॉट तलाशता हूं। इससे हमारी जोड़ी को सफलता मिलती है क्योंकि हम अलग अलग तरह से शॉट खेलते हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें