Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer breaks silence on how lack of communication led to KKR departure ahead IPL 2025 Mega Auction

IPL ट्रॉफी जीतने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने क्यों तोड़ा KKR से नाता? अब खुद किया इसका खुलासा

  • IPL ट्रॉफी जीतने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने KKR से नाता क्यों तोड़ा? अब खुद इसका खुलासा उन्होंने किया है। बाद में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
IPL ट्रॉफी जीतने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने क्यों तोड़ा KKR से नाता? अब खुद किया इसका खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स का 10 साल का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सूखा श्रेयस अय्यर ने समाप्त किया। ऐसे में माना जा रहा था कि केकेआर श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 से पहले रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने उनके रिलीज कर दिया और वे मेगा ऑक्शन में आ गए। मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर मोटी बोली लगी और वे 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के पास चले गए, जहां उनको कप्तान बनाया गया है, लेकिन अब श्रेयस ने इस पर बात की है केकेआर के साथ उनकी राहें क्यों अलग हुईं?

श्रेयस अय्यर ने बताया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनका नाता "लैक ऑफ कम्यूनिकेशन" के कारण टूटा। 2021 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम ने फाइनल खेला, लेकिन अगले दो सीजन टीम सातवें पायदान पर रही। 2023 का सीजन श्रेयस ने चोट के कारण मिस किया और अगले सीजन उनको मेंटॉर गौतम गंभीर का साथ मिला। टीम 2014 के बाद फिर से चैंपियन बनी। बावजूद इसके केकेआर ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। अगर वे रिटेन करते उनको कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं थी, लेकिन उनके पास कोई बड़ा चेहरा उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 की 7 टीमों के कप्तानों का ऐलान, इन 3 टीमों ने अभी तक नहीं की घोषणा

द इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में श्रेयस ने माना कि उन्हें निश्चित रूप से लगा कि केकेआर उन्हें रिटेन कर लेगी, खासकर तब जब फ्रैंचाइजी ने सीजन खत्म होने के ठीक बाद उन्हें रिटेन करने की बात की थी। हालांकि, रिटेंशन से पहले केकेआर की ओर से कोई प्रयास ना किए जाने से वह "हैरान" रह गए, जिसके कारण आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, केकेआर में चैंपियनशिप जीतने के बाद मुझे बहुत मजा आया। प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा थी, वे स्टेडियम में जोश भर रहे थे और मुझे वहां बिताया गया हर पल बहुत पसंद आया। तो जाहिर है, हमने आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद बातचीत की, लेकिन कुछ महीनों तक एक ठहराव था और रिटेंशन की बातचीत के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। मैं हैरान था कि क्या हो रहा है। इसलिए, लैक ऑफ कम्यूनिकेशन के कारण, हम ऐसी स्थिति में आ गए जहां हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। और यही इसका सार है।"

ये भी पढ़ें:तो ऋषभ पंत LSG में नहीं होते, मेगा ऑक्शन की सबसे 'बड़ी टेंशन' का हुआ खुलासा

श्रेयस अय्यर ने डेडलाइन से पहले आखिरी हफ्ते तक रिटेंशन के बारे में केकेआर की ओर से कोई संवाद ना होने पर भी निराशा जताई। उन्होंने इस बारे में कहा, "हां, जाहिर तौर पर निराश हूं, क्योंकि जब आपके पास संवाद की कोई निश्चित लाइन नहीं होती और अगर आपको रिटेंशन की तारीख से एक हफ्ते पहले ही सब पता चल जाता है, तो जाहिर है कि वहां कुछ कमी है। इसलिए मुझे फैसला लेना पड़ा। जो लिखा है, वैसा ही होता है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें