Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas iyer becomes icc player of the month for march

श्रेयस अय्यर बने आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ', जैकब डफी और रचिन रविंद्र को पछाड़ा

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। उन्हें मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे और भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 12:29 PM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर बने आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ', जैकब डफी और रचिन रविंद्र को पछाड़ा

टीम इंडिया के विस्फोटक मिडल-ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर ने मार्च महीने के लिए आईसीसी का प्रतिष्ठित 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड जीता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को ये ऐलान किया। अय्यर को न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र से कड़ी टक्कर मिली।

अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से गदर मचा दिया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 243 रन ठोके थे और हाईएस्ट रन-स्कोरर थे। श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारियों ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई।

प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया

आईसीसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया छापी है। प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने के बाद उन्होंने कहा, 'मैं मार्च महीने के लिए आईसीसी के मेन्स प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह अविश्वसनीय तौर पर स्पेशल है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी उठाई हो- एक ऐसा पल जिसे हमेशा संजोकर रखेंगे।'

फरवरी के लिए शुभमन गिल चुने गए थे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

श्रेयस अय्यर से पहले भारत के शुभमन गिल ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। उन्हें फरवरी महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना गया था। इस तरह लगातार दो महीनों से टीम इंडिया के खिलाड़ी आईसीसी के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को अपने नाम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं करने देने पर क्या बोले शशांक सिंह?
ये भी पढ़ें:श्रेयस को कोच पोंटिंग ने बताया तीसरे गियर वाली रॉल्स रॉयस, बोले- इससे ज्यादा...
ये भी पढ़ें:श्रेयस ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में किया था कमाल

अय्यर ने चैपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मुकाबले में 79 गेंद पर 98 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। फाइनल में भी उनका बल्ला खूब गरजा। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में अय्यर ने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

आईपीएल में भी खूब रन बरसा रहा श्रेयस अय्यर का बल्ला

श्रेयस अय्यर का बल्ला इस आईपीएल सीजन में भी खूब रन बरसा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने अबतक 5 मैचों में 208 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बना चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें