Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SA20 Confirms Competition Window for the next three years

SA20 लीग के अगले तीन सत्र की डेट फिक्स, आप भी कर लीजिए नोट

  • SA20 ने अपने अगले तीन सत्र की लीग की तारीख तय कर दी हैं। आईपीएल के भी कुछ सत्रों की डेट फिक्स की जा चुकी हैं। आप फिलहाल के लिए एसए20 लीग की तारीखों को नोट कर लीजिए कि अगले सीजन कब-कब खेले जाएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
SA20 लीग के अगले तीन सत्र की डेट फिक्स, आप भी कर लीजिए नोट

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग यानी SA20 को लेकर एक बड़ा ऐलान आयोजकों ने किया है। एसए20 ने अपने अगले तीन सत्र की लीग की तारीख तय कर दी हैं। एसए20 और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अगले तीन वर्षों के लिए इस फ्रेंचाइजी बेस्ड टूर्नामेंट की विंडो (तारीखों) को सोमवार को औपचारिक रूप दिया, जिससे राष्ट्रीय टीम को अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह कदम लीग से जुड़े हितधारकों में अनिश्चितता को खत्म करने लिए उठाया गया है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के साथ भी किया गया है, ताकि द्विपक्षीय सीरीजों का कैलेंडर जल्दी तैयार हो सके।

कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का चौथा सत्र 26 दिसंबर 2025 को शुरू होगा और 26 जनवरी 2026 तक चलेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके बाद फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेगी। टी20 विश्व कप के ठीक बाद फिर आईपीएल 2026 का आयोजन होगा। आईपीएल के भी कुछ सत्रों की तारीखें लगभग फाइनल हैं। वहीं, एसए 20 लीग का पांचवां सत्र अपने मूल समय पर वापस लौटेगा और यह नौ जनवरी से 14 फरवरी 2027 तक चलेगा, जबकि छठा सत्र नौ जनवरी से 13 फरवरी 2028 तक आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:हर कोई पूछता था कि...WPL ने कैसे पाट दी खाई? स्मृति मंधाना ने बयां की सच्चाई

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लीग आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘तीन साल की अवधि के लिए एसए20 विंडो की पुष्टि करने से लीग के सभी हितधारकों में निश्चितता आयेगी और वैश्विक कैलेंडर (राष्ट्रीय टीम के लिए) की योजना बनाते समय हमारी जगह सुरक्षित रहेगी। ’’ 2031 तक के लिए आईसीसी इवेंट शेड्यूल और 2027 तक के लिए वर्तमान फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी को ध्यान में रखा गया है। इसी के अनुसार एसए20 ने अपनी विंडो फाइनल की है। इस टूर्नामेंट का फिलहाल तीसरा सत्र खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वही सब टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो आईपीएल की सिस्टर फ्रेंचाइजी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें