Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rules of cricket were violated in ILT20 In the name of sportsmanship even third umpire decision was not accepted

ILT20 में खेल भावना के नाम पर उड़ीं क्रिकेट के नियमों की धज्जियां, थर्ड अंपायर का फैसला भी नहीं हुआ मंजूर

  • ILT20 में खेल भावना के नाम पर क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। थर्ड अंपायर का फैसला भी टीमों को मंजूर नहीं हुआ। खेल भावना के नाम पर खिलाड़ी को फिर से बल्लेबाजी करने देने के लिए कहा गया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
ILT20 में खेल भावना के नाम पर उड़ीं क्रिकेट के नियमों की धज्जियां, थर्ड अंपायर का फैसला भी नहीं हुआ मंजूर

क्रिकेट के खेल में रन आउट पर अंतिम फैसला थर्ड अंपायर का होता है, जो देखता है कि बल्लेबाज गेंद के स्टंप पर लगने से पहले क्रीज के अंदर था या नहीं। अगर क्रीज के बाहर होता है तो नियमों के मुताबिक, बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। इंटरनेशनल लीग टी20 यानी आईएलटी20 लीग के एक मैच में भी यही देखने को मिला, जब थर्ड अंपायर ने बड़े स्क्रीन पर बल्लेबाज को आउट दे दिया, लेकिन खेल भावना के नाम पर क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं और बल्लेबाज को नॉटआउट करार दे दिया गया।

दरअसल, आईएलटी20 लीग 2025 का 19वां लीग एमआई एमिरेट्स और गल्फ जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा कुछ घटा, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। गल्फ जाएंट्स के बल्लेबाज मार्क अडेयर ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट मारा और एक रन लिया। दूसरे छोर से क्रीज पर टॉम करन पहुंचे। टॉम करन ने सिर्फ एक ही रन के बाद विकेट के पास बल्ला और पैर एक दो बार टैप किया और ये बताने की कोशिश की कि वे अब दूसरा रन नहीं ले रहे।

ये भी पढ़ें:रेड बॉल से 25-30 रन बनाने के बाद फोकस लूज कर देते हैं गिल, खुद ही कबूल की ये बात

हालांकि, वह इस दौरान ये गलती कर बैठे कि ना तो ओवर डेड अंपायर ने किया था और ना ही गेंद विकेटकीपर के हाथ में पहुंची थी। इससे पहले ही वे क्रीज छोड़ चुके थे। ऐसे में जब विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथ में गेंद आई तो उन्होंने स्टंप्स बिखेर दिए और आउट की अपील कर दी। मैदानी अंपायर ने उनकी अपील को स्वीकार किया और थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने पाया कि वे क्रीज से बाहर हैं और ऐसे में थर्ड अंपायर ने बड़े स्क्रीन पर अपना फैसला OUT के रूप में दिया।

अब यहां शुरू होता है खेल भावना का अध्याय...अगर क्रिकेट के नियमों को देखें तो बल्लेबाज आउट है, क्योंकि गेंद के डेड होने या ओवर होने या फिर गेंद के विकेटकीपर के पास पहुंचने के बाद ही बल्लेबाज क्रीज छोड़कर जा सकता है। उस केस में भी विकेटकीपर या अंपायर को बल्लेबाज को बताना होगा। हालांकि, यहां केस यहा है कि बल्लेबाज ने विकेटकीपर और अंपायर को यह बतान की कोशिश की कि वे क्रीज छोड़ रहे हैं, लेकिन गेंद डेड नहीं हुई थी। ऐसे में बल्लेबाज आउट था। हालांकि, फील्डिंग साइड ने उनको फिर से खेलने के लिए कहा। गल्फ जाएंट्स के हेड कोच भी इससे नाखुश थे। इस तरह खेल भावना के नाम पर यहां क्रिकेट के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें