Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma needs just 134 runs in the next 19 innings to become the 2nd fastest to complete 11000 runs in ODI history

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं हिटमैन रोहित शर्मा, सचिन छूट जाएंगे पीछे

  • हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे इतिहास में दूसरे सबसे तेज 11000 रन पूरे करने के लिए अगली 19 पारियों में सिर्फ 134 रन की जरूरत है। वे इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं हिटमैन रोहित शर्मा, सचिन छूट जाएंगे पीछे

हिटमैन रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने से कुछ ही रन दूर हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इस सीरीज में अगर वे 134 रन बना लेते हैं तो वे दूसरे सबसे तेज 11 हजारी वनडे इंटरनेशल क्रिकेट में बन जाएंगे। ओपनर रोहित शर्मा जल्द इस उपलब्धि तक पहुंचना पसंद करेंगे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 265 मैचों की 257 पारियों में 36 बार नाबाद रहते हुए कुल 10866 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है। उनका औसत 49.17 का है। 31 शतक 3 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक वे जड़ चुके हैं। विराट कोहली ने 222 पारियों में 11 हजार रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया था। ऐसे में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अगली 19 पारियों में तोड़ने का समय है।

ये भी पढ़ें:India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी मैच के टिकट साफ, देखते रह गए डेढ़ लाख फैंस

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ा था। हालांकि, वे विराट कोहली से पीछे थे। विराट ने 205 पारियों में 10000 ODI रन बनाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने 241 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। लिस्ट में चौथा नाम सौरव गांगुली का है, जिन्होंने 263 पारियों में 10 हजार रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए थे। हालांकि, सबसे ज्यादा समय में शायद रोहित शर्मा ही 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें