Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma equald MS Dhoni unwanted record in test captaincy Virat Kohli still the best

IND vs AUS: टेस्ट कप्तानी में धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की रोहित ने की बराबरी, विराट जैसा कोई नहीं

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2024 टेस्ट क्रिकेट में तो बिल्कुल अच्छा नहीं रहा, खासकर आखिरी के चार-पांच महीने। रोहित ने धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on
IND vs AUS: टेस्ट कप्तानी में धोनी के शर्मनाक रिकॉर्ड की रोहित ने की बराबरी, विराट जैसा कोई नहीं

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे असफल टेस्ट कप्तानों का जब जिक्र किया जाएगा, तो इसमें रोहित शर्मा का भी नाम लिया जाएगा। रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी में भारत ने कुल 24 मैच खेले हैं और इस दौरान महज 12 मैचों में ही टीम को जीत मिली है, यहां आपको बता दें कि रोहित की कप्तानी में विदेशों में अगर बात करें तो भारत ने महज दो ही टेस्ट मैच जीते हैं। एक 2023 में वेस्टइंडीज में और दूसरा 2024 में साउथ अफ्रीका में। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट 184 रनों से गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तानी में एमएस धोनी के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 2000 से अभी तक अगर बात करें तो टेस्ट में बिना जीत दर्ज किए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान धोनी की बराबरी पर अब रोहित भी आ खड़े हुए हैं। पिछले छह टेस्ट मैचों में रोहित की कप्तानी में भारत को जीत नसीब नहीं हुई है, वहीं 2011 में ऐसा धोनी की कप्तानी में हो चुका है, जब भारत ने लगातार छह मैचों में से एक भी नहीं जीता था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज 0-3 से क्लीनस्वीप करने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचा। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था, लेकिन वहां कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी, क्योंकि रोहित सिलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट भारत ने गंवाया, जबकि ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ और अब मेलबर्न में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। रोहित और धोनी के बाद इस लिस्ट में सौरव गांगुली का नाम दो बार आता है, जिनकी कप्तानी में भारत ने दो बार लगातार पांच टेस्ट मैचों में जीत का स्वाद नहीं चखा था। फिर लिस्ट में राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के नाम भी आते हैं, लेकिन इस लिस्ट शर्मनाक लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप-8 में नहीं आता है और यह दिखाता है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया कितनी खतरनाक टेस्ट टीम रही है।

भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अगला टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेलना है। भारत अगर यह टेस्ट हारता है, तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पत्ता पूरी तरह से कट जाएगा और अगर जीतता भी है, तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रास्ता आसान नहीं होगा और उसे ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें