Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rinku Singh gifts father Khanchandra Singh Kawasaki Ninja bike worth more than 3 lakh Watch Viral Video

रिंकू सिंह ने पिता को तोहफे में दी धांसू बाइक, लाखों रुपये है कीमत; देखिए वायरल वीडियो

  • रिंकू सिंह ने अपने पिता को तोहफे में एक धांसू बाइक दी है, जिसकी कीमती लाखों रुपये है। रिंकू के पिता का बाइक चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
रिंकू सिंह ने पिता को तोहफे में दी धांसू बाइक, लाखों रुपये है कीमत; देखिए वायरल वीडियो

बच्चे जब मां-बाप को जब कुछ गिफ्ट देते हैं तो उनकी खुशी देखने लायक होती है। भारतीय टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी अपने पिता को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने पिता खानचंद्र सिंह को गिफ्ट में एक धांसू बाइक दी है, जिसका नाम कावासाकी निंजा है। बाइक की कीमत 3.19 लाख रुपये है। रिंकू ने अगस्त 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 27 वर्षीय क्रिकेटर ने अभी तक दो वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। केकेआर ने रिंकू को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 13 करोड़ में रिटेन किया था।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे रिंकू ने संघर्ष की आंच में तपकर अपनी पहचान बनाई है। रिंकू और उनका परिवार काफी संघर्षों से गुजरा है। एक समय तो उनके पिता ने क्रिकेट छोड़कर कोई काम करने की सलाह दी थी ताकि परिवार आर्थिक तंगी से उबर सके। हालांकि, रिंकू अब शोहरत हासिल करने के बाद अपने माता-पिता के हर सपने को पूरा करना चाहते हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिंकू के पिता को अपनी नई बाइक चलाने का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं, बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हीरो।”

रिंकू शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंकू समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी करेंगे। प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की और दोनों पक्ष इसके लिए राजी हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है। तीन बार के सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिये हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं। रिंकू इंग्लैंड टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं, जो 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें