Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs DC Coach Matthew Mott lauds Axar Patel Captaincy Says He always involves everyone in discussions

अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? DC कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत, ये दो खिलाड़ी कर रहे भरपूर मदद

  • अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी कर रहे हैं। अक्षर कैसे कप्तान हैं? कोच मैथ्यू मॉट ने उनकी सबसे बड़ी खासियत बताई है।

Md.Akram भाषाWed, 9 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? DC कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत, ये दो खिलाड़ी कर रहे भरपूर मदद

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने आईपीएल 2025 में टीम की सफलता का श्रेय कप्तान अक्षर पटेल को देते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व शैली खिलाड़ियों को तुरंत सहज बना देती है। दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पायदान पर है। मॉट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टीम के अगले मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां कहा, ‘‘क्रिकेट और जीवन के बीच उनका संतुलन बहुत बढ़िया है। वह टीम को लेकर अपनी विचारों को साझा करते समय यह सुनिश्चित करते हैं कि अन्य खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जाए। उनके चेहरे पर मुस्कान रहती है। वह सभी की सोच के साथ सामंजस्य बिठाते हैं।’’

मॉट ने कहा कि अक्षर ने केएल राहुल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी के जैसे टीम के अनुभवी खिलाड़ियों के अनुभव का अच्छे से उपयोग किया है। उन्होंने कहा, ‘‘वह सब कुछ अपने ऊपर नहीं ले रहा है। वह समूह के अन्य अनुभवी खिलाड़ियों का भरपूर लाभ उठाता है। हमने राहुल, फाफ (डुप्लेसी) का भी जिक्र किया। उनके पास बहुत अनुभव है। खासकर फाफ की कप्तानी का अपार अनुभव है। इस बारे में हमारी एक सार्थक बैठक हुई।’’

ये भी पढ़ें:शुभमन या अक्षर नहीं, इसे बनाओ भारत का अगला कप्‍तान...जरा कपिल देव की पसंद देखिए

इंग्लैंड के इस पूर्व कोच ने कहा, ‘‘उन्होंने इतना क्रिकेट खेला है कि उन्हें पता है कि यह कई बार काफी उतार-चढ़ाव वाला खेल हो सकता है। आप अच्छी तरह जानते हैं कि जब आप जीत रहे होते हैं, तो सब कुछ ठीक रहता है। मुझे लगता है कि उनकी मानसिकता ऐसी है कि अगर हमारा दिन खराब भी रहा, तो वह उतना ही सकारात्मक रहेगा।’’

ये भी पढ़ें:सोचा नहीं कि इतनी आसानी...CSK को धूल चटाते ही कप्तान अक्षर ने दिखाया टशन

मॉट ने कहा कि अक्षर आगामी मैचों में अधिक गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। डीसी कैप्टन ने तीन मैचों में अब तक सिर्फ आठ ओवर गेंदबाजी की है। उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘हम शायद इस बात से थोड़े हैरान थे कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। उन्हें लगा कि दूसरे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विप्रज (निगम) जैसा कोई खिलाड़ी आया और उसने हमारे लिए कमाल का प्रदर्शन किया। उसने शायद कुछ ऐसे ओवर डाले जो अक्षर कर सकता था।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें