Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri Says Pakistan Should make Champions Trophy Semifinal dangerous side in home conditions

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में क्यों पहुंचना चाहिए? रवि शास्त्री ने बताया 'खतरनाक कारण'

  • पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में क्यों पहुंचना चाहिए? भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने 'खतरनाक कारण' बताया है। चैंपियंस ट्रॉफी का 19 फरवरी से आगाज होना है।

Md.Akram भाषाMon, 10 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में क्यों पहुंचना चाहिए? रवि शास्त्री ने बताया 'खतरनाक कारण'

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना ​​है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, भले ही उसे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी। गत चैंपियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे सीसीज जीती, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद, पाकिस्तान का सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है, जिसने पिछले छह से आठ महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, विशेष कर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था।’’ पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य अयूब चोटिल होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उसे शीर्ष क्रम में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है। मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहिए। इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है।’’

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का बेड़ा गर्क; फखर को बाबर-रिजवान से मिला 'धोखा'
ये भी पढ़ें:शाहीन अफरीदी की हुई दर्दनाक कुटाई, पाकिस्तान में 17 साल बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं रवि से पूरी तरह सहमत हूं। अयूब शानदार खिलाड़ी है और उनकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा, लेकिन पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अच्छा है। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई में उसके तेज गेंदबाजों ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास किसी भी तरह की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने के लिए तेजी और कौशल है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें