Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rashid Khan is a bigger cricketer than Wasim Akram claims Rashid Latif

वसीम अकरम से भी बड़े क्रिकेटर हैं राशिद खान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का हैरतअंगेज दावा

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने दावा किया है कि राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े क्रिकेटर हैं। राशिद लतीफ का कहना है कि राशिद खान ने अफगानिस्तान को दुनिया के मैप पर लाने का काम किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
वसीम अकरम से भी बड़े क्रिकेटर हैं राशिद खान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का हैरतअंगेज दावा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अफगानिस्तान के करिश्माई ऑलराउंडर राशिद खान को लेकर एक बड़ा दावा किया है। राशिद लतीफ ने पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम से भी बड़ा क्रिकेटर राशिद खान को बताया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले राशिद लतीफ ने ये बयान दिया है। पाकिस्तान के लिए करीब 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले राशिद लतीफ ने कहा है कि कहते हुए अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े क्रिकेटर हैं।

पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने जीयो न्यूज के टॉक शो हँसना मना है में क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "राशिद ने अफगानिस्तान को दुनिया के नक्शे पर ला खड़ा किया है, उन्होंने उन्हें पहचान दिलाने में मदद की है। वह वसीम अकरम से भी महान हैं। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन राशिद का कद उनसे बड़ा है।" पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट और 166 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके 56 वर्षीय खिलाड़ी का मानना ​​है कि राशिद को अब अफगानिस्तान की टेस्ट टीम में सुधार करना होगा।

ये भी पढ़ें:जायसवाल चोट के कारण हुए टीम से बाहर, बड़े मुकाबले से पहले लगा तगड़ा झटका

उन्होंने कहा, "राशिद खान को मेरी एक ही सलाह है, अपनी टेस्ट टीम में सुधार करें और पाकिस्तान के खिलाफ अधिक टेस्ट मैच खेलें।" अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी, जिसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के मैच होंगे। वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने अच्छा खेल दिखाकर बड़ी टीमों को तंग किया था। इस बार भी टीम से यही उम्मीद की जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह (उप-कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीह अहमद, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान और नूर अहमद।

अगला लेखऐप पर पढ़ें