Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin on England Team There is a very fine line between playing aggressive brand of cricket and reckless cricket

आर अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर किया अटैक, बोले- आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में एक...

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने इंग्लैंड टीम पर हमला करते हुए कहा कि आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा है। इंग्लैंड की टीम उस महीन रेखा को पार कर रही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
आर अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर किया अटैक, बोले- आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में एक...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा है, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड की टीम पहले दो मुकाबले इस सीरीज के हार चुकी थी और तीसरे मैच में भी हार की किस्मत इंग्लैंड ने खुद लिख ली थी। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी राजकोट में खेले गए मुकाबले में खराब रही। ऐसे में इंग्लैंड को जीत मिली, लेकिन आर अश्विन ने मैच के बीच में ही इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा था और उनको नसीहत दी थी कि आक्रामक और लापरवाह क्रिकेट में थोड़ा सा अंतर है।

आर अश्विन ने इंग्लैंड की पारी के बीच में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "आक्रामक क्रिकेट और लापरवाह क्रिकेट खेलने के बीच एक बहुत ही महीन रेखा है।" अश्विन का मतलब साफ था कि आपको ये ध्यान देना चाहिए कि आप आक्रामक क्रिकेट खेलने की जगह लापरवाह क्रिकेट तो नहीं खेल रहे, क्योंकि इंग्लैंड की टीम का हर एक बल्लेबाज सिर्फ बड़े शॉट खेलना चाह रहा था। यहां तक कि वे किसी भी गेंदबाज को टारगेट करना चाह रहे थे, लेकिन आपको मैच की परिस्थिति और गेंदबाजी को समझना होगा, तभी आप सफल हो सकते हैं।

इंग्लैंड की टीम लगातार यही गलती इस टी20 सीरीज में करती आ रही थी। वे वरुण चक्रवर्ती पर अटैक करना चाहते हैं और आउट हो जाते हैं। वे तीन मैचों में 10 विकेट निकाल चुके हैं। हैरी ब्रूक जैसा बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अटैक करते हुए बार-बार आउट हो रहा है। अन्य बल्लेबाज भी अटैक करने के चक्कर में आउट हो रहे हैं, लेकिन भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच जीत रहे हैं। हालांकि, राजकोट में बाजी इंग्लैंड ने मारी और सीरीज में खुद को जिंदा रखा। चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें