Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB demands ICC Explanation after Indian National Anthem Played In Lahore Ahead Of AUS vs ENG Champions Trophy Match

लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो तमतमाया पाकिस्तान, ICC के पास ये फरियाद लेकर पहुंचा PCB

  • लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पर पाकिस्तान तमतमा गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब आईसीसी के पास फरियाद लेकर पहुंचा है।

Md.Akram भाषाSat, 22 Feb 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो तमतमाया पाकिस्तान, ICC के पास ये फरियाद लेकर पहुंचा PCB

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच से पहले एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बजने से तमतमाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दोषी ठहराते हुए सफाई मांगी है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमें जब राष्ट्रगान के लिए कतारबद्ध थी तब दर्शक हैरान रह गए कि एक सेकंड के लिए भारत का राष्ट्रगान बज गया, जिसे तुरंत रोका गया।

आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने इसकी पुष्टि की कि पीसीबी ने इस घटना को रेखांकित करते हुए, उसे पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी ने साफ तौर पर कहा कि इस गड़बड़ के लिए आईसीसी जिम्मेदार है और उसे सफाई देनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही है तो यह समझ से परे है कि उसका राष्ट्रगीत प्ले लिस्ट से गलती से कैसे बज गया।’’

ये भी पढ़ें:डकेट ने खेली चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी, 2 दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा

भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में हो रहे हैं। पीसीबी ने इससे पहले भी आईसीसी को पत्र लिखा था कि भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में हुए मैच के दौरान उसके नाम का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया। आईसीसी ने कहा था कि यह गलती से हुआ है और दुबई में सारे मैचों में तीन पंक्तियों का आड़ा लोगो दिखाया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का नाम होगा।

ये भी पढ़ें:IND-PAK मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 एक्टिव प्लेयर, विराट का दूसरा नंबर

बेन डकेट की करियर की सर्वश्रेष्ठ 165 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 351 रन बनाए। डकेट ने 143 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के जड़े, जिसके दम पर इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर बनाया। अपनी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बिना आई आस्ट्रेलियाई टीम जूझती नजर आई। ये तीनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस ने 66 रन देकर तीन विकेट लिए। नाथन एलिस ने 10 ओवर में 51 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें