Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB chief Mohsin Naqvi announced Pakistan team will not travel to India for ICC women World Cup 2025

भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB ने की घोषणा; मोहसिन नकवी इस जिद पर अड़े

  • पाकिस्तान टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 खेलने के लिए भारत नहीं आएगी। पीबीसी ने इसकी घोषणा की है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी तटस्थ स्थल की जिद पर अड़े हैं।

Md.Akram भाषाSat, 19 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
भारत में महिला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी पाकिस्तान टीम, PCB ने की घोषणा; मोहसिन नकवी इस जिद पर अड़े

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी महिला टीम इस साल के आखिर में होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी और इस साल की शुरुआत में स्वीकार किए गए हाइब्रिड मॉडल का पालन करते हुए अपने मैच किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगी। हाल ही में जब पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण भारतीय टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था और उनके मैच दुबई में खेले गए थे।

हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनी थी जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने की स्थिति में दोनों को अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलने की अनुमति होगी। नकवी ने कहा, ‘‘जैसे भारत चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान में नहीं खेला था और उसे तटस्थ स्थल पर खेलने की अनुमति दी गई थी, वैसे ही जो भी स्थल तय होगा हम वहां खेलेंगे। जब कोई समझौता होता है तो उसका पालन करना होता है।’’ पीसीबी प्रमुख ने कहा कि टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) तटस्थ स्थल पर फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान क्रिकेट में फिर होगी उठापटक? मोहसिन नकवी पर PCB ने तोड़ी चुप्पी

भारत 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया गत विजेता है। नकवी ने पाकिस्तान की महिला टीम के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के प्रभावशाली तरीके पर भी संतोष व्यक्त किया। लाहौर में आयोजित क्वालीफायर में पाकिस्तान ने अपने सभी पांच मैच जीते। उन्होंने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर मुख्य दौर के लिए आसानी से क्वालीफाई किया जिसके लिए मेजबान भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:PSL में IPL का जलवा, लाइव मैच में फैन ने जो किया; वो देखकर उड़ जाएंगे होश

नकवी ने कहा, ‘‘टीम ने दिखाया कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा कैसे उठाया जाए और एक इकाई की तरह कैसे खेला जाए। मुझे खुशी है कि महिला क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि पीसीबी निश्चित रूप से महिला टीम के लिए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा करेगा। नकवी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और आईसीसी प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें