Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins wife Becky welcome their second child, share heartwarming first picture Our beautiful girl Edi

पैट कमिंस के घर दूसरी बार गूंजी किलकारियां, पत्नी बेकी ने दिया नन्ही परी को जन्म

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी है। उनकी पत्नी रेबेका (बेकी) ने नन्ही परी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडी है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
पैट कमिंस के घर दूसरी बार गूंजी किलकारियां, पत्नी बेकी ने दिया नन्ही परी को जन्म

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजी है। उनकी पत्नी रेबेका (बेकी) ने नन्ही परी को जन्म दिया है, जिसका नाम एडी है। इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर दी। बेकी ने अपनी नवजात बेटी के साथ एक तस्वीर इस दौरान शेयर करते हुए लिखा, "वह आ गई है। हमारी खूबसूरत बच्ची, एडी... हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते कि हम इस समय कितने खुश और प्यार से भरे हुए हैं।"

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है और कप्तान पैट कमिंस पैटरनिटी लीव पर हैं। वह क्रिकेट के साथ-साथ अपने परिवार को भी प्राथमिकता देना चाहते हैं। कमिंस अपने पहले बच्चे एल्बी के जन्म के दौरान भी अपनी पत्नी के साथ नहीं थे तो इस बार उन्होंने इस खास पल के दौरान पूरा समय अपनी पत्नी के साथ गुजारने की इच्छा जताई थी।

कमिंस ने अक्टूबर में कहा था, "पिछली बार मैं [बेटे एल्बी के शुरुआती दिनों का] एक बड़ा हिस्सा चूक गया था और मैं इस बार शुरुआती समय में घर पर थोड़ा और समय बिताने के तरीके पर काम करना चाहता हूं।"

उन्होंने साथ ही कहा था, "अगर किसी को अपने परिवार को प्राथमिकता देनी पड़े तो कोई भी व्यक्ति इस बात पर ध्यान नहीं देगा। हम क्रिकेट खेल रहे हैं, यह दुनिया का अंत नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं कि लोग ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबा, सफल करियर बनाएं, और आप उनसे यह नहीं कह सकते कि वे अपना जीवन रोककर दुनिया भर की यात्रा करें और बाकी सब कुछ भूल जाएं। जब बात परिवार की आती है तो हम काफी खुले हैं।"

कमिंस के साथी ट्रैविस हेड और मिच मार्श ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीरीज के दौरान पैटरनिटी लीव ली थी, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए मौजूद रहने के लिए पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। विराट कोहली ने भी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच नहीं खेले थे, ताकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रह सकें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें