Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs South Africa Match is knockout match of ODI Tri Series winner will reach into Finals

Pakistan vs South Africa मैच है ट्राई-सीरीज का नॉकआउट मैच, जीतने वाले को मिलेगा फाइनल का टिकट

  • Pakistan vs South Africa मैच वनडे ट्राई-सीरीज का नॉकआउट मैच है, क्योंकि दोनों टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला हार चुकी हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
Pakistan vs South Africa मैच है ट्राई-सीरीज का नॉकआउट मैच, जीतने वाले को मिलेगा फाइनल का टिकट

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। काफी समय के बाद त्रिकोणीय वनडे सीरीज देखने को मिली है। इस सीरीज में फाइनल समेत कुल चार ही मैच होने हैं, जिनमें से दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है, जबकि मेजबान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल का टिकट कटाने के लिए अभी नॉकआउट जैसे मैच से गुजरेगी। ये मुकाबला कल यानी बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा।

कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ट्राई-सीरीज का तीसरा लीग मैच खेला जाना है, जो पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इसके पीछे का कारण यह है कि जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह फाइनल का टिकट हासिल करेगी, क्योंकि दोनों टीमें अपना एक-एक मुकाबला न्यूजीलैंड से हार चुकी हैं। ऐसे में जो भी टीम पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच को जीतेगी, उसे फाइनल में फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। अगर टीम हार जाएगी तो उसे एक और झटका लगेगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी टीम होगी सबसे खतरनाक? रवि शास्त्री ने बताया उसका नाम

दरअसल, इस ट्राई सीरीज को इन तीन टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ड्रेस रिहर्सल कहा जा रहा है, क्योंकि इन्हीं मैदानों पर टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलने वाली हैं। अगर किसी टीम को एक मैच कम खेलने का मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर उसकी तैयारी उतनी अच्छी नहीं होगी, जितनी होनी चाहिए, क्योंकि मैच प्रैक्टिस नेट प्रैक्टिस से काफी ज्यादा मायने रखती है। इसके अलावा कराची में दूसरा मैच भी खेलने का मिलेगा, जिससे के रेनोवेट हुए इस स्टेडियम की परिस्थितियों से टीम वाकिफ हो जाएंगी। अब देखना ये है कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें