Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan pace bowlers did not take a single wicket in last 3 home Tests spinner get all the wickets

पाकिस्तान के पेसर हुए 'बदनाम', तीन टेस्ट मैचों का ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान; स्पिनर्स ने लूटी महफिल

  • पाकिस्तान के पेसर बदनाम हो गए हैं, क्योंकि पिछले अगर तीन टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो एक भी विकेट तेज गेंदबाजों को नहीं मिला है। ये किसी भी टीम के तेज गेंदबाजों के लिए शर्म की बात है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के पेसर हुए 'बदनाम', तीन टेस्ट मैचों का ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान; स्पिनर्स ने लूटी महफिल

पाकिस्तान की टीम ने अपनी सरजमीं पर पिछले तीन टेस्ट मैच कातिलाना अंदाज में जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के पेसर इस दौरान बदनाम हो गए हैं, क्योंकि उनको एक भी विकेट पिछले तीन मैचों में नहीं मिला है। गेंदबाजी भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने घर पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में कम ही की है, लेकिन ये बड़े शर्म की बात है कि पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज पिछले तीन मैचों में विकेट ही नहीं निकाल सका है। सिर्फ स्पिनरों को ही विकेट मिले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में दो बार इंग्लैंड और अब वेस्टइंडीज को हराया है। पिछले तीनों टेस्ट मैचों में सारे विकेट स्पिनरों को मिले हैं या फिर रन आउट के तौर पर गिरे हैं। पिछले तीन टेस्ट मैचों के आंकड़े बताते हैं कि स्पिनरों ने 97 प्रतिशत गेंदबाजी की है, जबकि तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 3 पर्सेंट गेंदबाजी की है। स्पिनरों को 100 फीसदी विकेट मिले हैं, जबकि पेसर्स खाली हाथ हैं।

ये भी पढ़ें:साजिद के चंगुल में फंसा वेस्टइंडीज, पाकिस्तान को मुल्तान में मिली धमाकेदार जीत

इस पर टीम के स्पिनर साजिद खान ने तर्क दिया कि हम जब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में जाते हैं तो वहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वे अपनी परिस्थितियों का फायदा उठाते हैं। यही हम कर रहे हैं और हम भी स्पिन के साथ अपनी परिस्थितियों का फायदा उठा रहे हैं। हालांकि, साजिद खान यहां एक बात भूल रहे हैं कि पाकिस्तान की टीम एक समय पर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए फेमस थी, लेकिन खराब पिचें बनाकर पाकिस्तान अपनी ही मिट्टी पलीत कराने पर तुला हुआ है।

सबसे छोटा टेस्ट

इतना ही नहीं, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेला गया पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच ओवरों के हिसाब से था। इस मैच में सिर्फ 177.2 ओवर ही चला। इस तरह देखा जाए तो मैच दो दिन भी नहीं चला, क्योंकि दो दिन में 180 ओवर होते हैं। हालांकि, दिन के हिसाब से मैच तीसरे दिन के दूसरे सेशन में खत्म हुआ, लेकिन इस मैच के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण देर से शुरू हुई था। 40 विकेट इस मैच में गिर गए और कोई भी शतक देखने को नहीं मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें