Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan hosted an ICC tournament after 29 years but the team s journey ended from Champions Trophy 2025 in just 5 days

पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच की तरह समाप्त हो गई चैंपियंस ट्रॉफी, 29 साल बाद नसीब हुआ था ये मौका

  • पाकिस्तान को करीब 3 दशक तक ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इंतजार करना पड़ा। मेजबानी तो मिल गई, लेकिन टीम का 5 दिन में की काम तमाम हो गया। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच की तरह समाप्त हो गई चैंपियंस ट्रॉफी, 29 साल बाद नसीब हुआ था ये मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के फैंस ने कितने अरमान सजाए होंगे कि 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन टीम को अपनी सरजमीं पर खिताब डिफेंड करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही ज्यादा अहम थी, क्योंकि करीब 3 दशक के बाद पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर आईसीसी इवेंट आयोजित करने का मौका मिला था। हालांकि, 29 साल के बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने का मौका तो मिला, लेकिन टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से एक टेस्ट मैच की तरह समाप्त हो गया। पाकिस्तान की टीम महज 5 दिनों में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई और 24 फरवरी को इस बात की आधिकारिक पुष्टि हो गई कि पाकिस्तान की टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान की टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया से हार मिली थी। दो मुकाबलों के हारने के साथ ही लगभग ये तय हो गया था कि पाकिस्तान का काम तमाम हो गया, लेकिन ताबूत में आखिरी कील न्यूजीलैंड ने ठोकी, जिसने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान और खुद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ OUT

वहीं, न्यूजीलैंड के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ग्रुप ए से प्रवेश कर लिया है। अब ये साफ हो गया है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाएगा। पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से की थी। अब 2025 में टीम को फिर से आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन उनकी टीम ने निराश कर दिया।

पाकिस्तान की टीम का एक मुकाबला इस टूर्नामेंट में बाकी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अब उस मैच में अच्छा सपोर्ट फैंस की तरफ से नहीं मिलेगा। ये मैच गुरुवार 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान इस मैच को जीत भी जाता है तो भी सिर्फ 2 अंक ही हासिल कर पाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और भारत के कम से कम 4 अंक रहेंगे। यही कारण है कि बांग्लादेश और पाकिस्तान ग्रुप ए से बाहर हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें