Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan cricket board wants batter Saim Ayub to get ready for India match in ICC Champions Trophy

भारत के खिलाफ अनफिट सैम अयूब को उतारना चाहता है PAK, डॉक्टर पर टिकी हैं सबकी नजरें

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सैम अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी में हर हाल में खेलते हुए देखना चाहता है। सैम टखने की चोट से जूझ रहे हैं और चेकअप के बाद बोर्ड को उनकी रिपोर्ट का इंतजार है, जिसमें उनकी चोट की स्थिति के बारे में पता चलेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ अनफिट सैम अयूब को उतारना चाहता है PAK, डॉक्टर पर टिकी हैं सबकी नजरें

पाकिस्तान के बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिये लंदन के आर्थोपीडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है लेकिन एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। सईम को लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है। सैम के करीबी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जायें।

उन्होंने कहा, ''अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जायेंगे तो चयनकर्ता और पीसीबी जोखिम उठाने को तैयार हैं।'' आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जायेगा।

पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक मिलेगी लेकिन प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है। सईम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट के पहले दिन टखने में चोट लगी। उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी एक तीर से करेंगे दो शिकार; टूटेगा मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड रिकॉर्ड

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ महीने में सईम के फॉर्म और बतौर सलामी बल्लेबाज 50 ओवरों के क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लगा कि उसे चोट के बावजूद प्रारंभिक टीम में होना चाहिये ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें