Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan 2nd only to Afghanistan in terms of dot ball percentage in the first 20 overs in the Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हालत अफगानिस्तान जैसी, पहले 20 ओवर में नहीं बन रहे रन

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हालत अफगानिस्तान जैसी लग रही है। पहले 20 ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों से रन नहीं बन रहे। वे डॉट गेंद ज्यादा खेल रहे हैं। 3 का रन रेट भी 11 से 20 ओवर में नहीं दिखा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हालत अफगानिस्तान जैसी, पहले 20 ओवर में नहीं बन रहे रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम की हालत अफगानिस्तान जैसी लग रही है। पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ जारी है। इस मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी में वह दम नजर नहीं आया, जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज पहले 20 ओवरों में आधी से ज्यादा गेंदों को डॉट खेल गए। ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो बार इस टूर्नामेंट में हो चुका है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के जैसी हालत इस समय पाकिस्तान की टीम की है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली, जिसका फायदा टीम ने नहीं उठाया।

दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले दो मैचों के पहले 20 ओवरों में आधी से ज्यादा गेंदें डॉट खेली हैं। पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में 55 रन बनाए थे, लेकिन अगले 10 ओवरों में महज 24 रन ही बनाए थे। इस तरह उनका डॉट बॉल पर्सेंटेज पहले 20 ओवरों में घट गया और ये अफगानिस्तान के करीब आ गया है। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक ही मैच खेला है और उनका डॉट बॉल पर्सेंटेज 65.8 है, जबकि पाकिस्तान का डॉट बॉल पर्सेंटेज दो मैचों के बाद 65.4 है।

ये भी पढ़ें:टीम में नहीं, लेकिन फिर भी छा गए बुमराह; ICC अवॉर्ड्स के लिए हो रही तारीफ

लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जिसका डॉट बॉल पर्सेंटेज 60 से कम है। ऐसे में ये टीम अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बेहतर है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसका डॉट बॉल पर्सेंटेज 57.3 है। वहीं, इंडिया का डॉट बॉल पर्सेंटेज 55.7 है। साउथ अफ्रीका छठे नंबर पर है, जिसने पहले 20 ओवर में करीब 51.6 प्रतिशत गेंदें डॉट खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया ने महज 46.7 और इंग्लैंड ने 40.3 प्रतिशत गेंदें डॉट खेली हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले 20 ओवरों में डॉट बॉल प्रतिशत

65.8 - अफगानिस्तान

65.4 - पाकिस्तान

59.6 - बांग्लादेश

57.3 - न्यूजीलैंड

55.7 - भारत

51.6 - दक्षिण अफ्रीका

46.7 - ऑस्ट्रेलिया

40.3 - इंग्लैंड

अगला लेखऐप पर पढ़ें