Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Will Young Hits first century of Champions Trophy 2025 Enters into Kane Williamson Special Club

विल यंग ने किया पाकिस्तान को दंग, ठोका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक; केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री

  • ओपनर विल यंग ने पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शतक ठोका। उन्होंने केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
विल यंग ने किया पाकिस्तान को दंग, ठोका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक; केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक ठोका है। यंग ने बुधवार को पाकिस्तान को दंग किया। उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में मजबूती से एक छोर संभाला और 107 रनों की पारी खेली। उन्होंने 113 गेंदों का सामने करने के बाद 12 चौके और एक छक्का मारा। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। यंग ने पहली बार किसी आईसीसी प्रतियोगिता में सेंचुरी जड़ने का कमाल किया।

विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री

32 वर्षीय यंग ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के चौथे प्लेयर बन गए हैं। विलियमसन ने 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी। पूर्व कीवी प्लेयर क्रिस केर्न्स ने साल 2000 में टूर्नामेंट में भारत के विरुद्ध नाबाद 102 रन जुटाए। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर नाथन एस्टल ने 2004 में अमेरिका के सामने नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें:फ्री में कैसे देखें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच? यहां जानिए फुल डिटेल

चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले कीवी प्लेयर

145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल

100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017

100* - विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

विल यंग ने टीम को दिलाई सधी शुरुआत

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने सधी हुई शुरुआत की। यंग और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 39 रनों जोड़े। कॉनवे के बल्ले से 17 गेंदों में महज 10 रन निकले। उन्हें अबरार अहमद ने आठवें ओवर में बोल्ड किया। विलियमसन (2 गेंदो में 1) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। उन्हें तेज गेंदबाज नसीम शाह ने नौवें ओवर में विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा शतक ठोके? टॉप-5 में दो भारतीय

यंग ने लैथम संग की शतकीय साझेदारी

डेरिल मिचेल (24 गेंदों में 10) भी कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए। उन्हें तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने 17वें ओवर में अपने जाल में फंसाया। इसके बाद, यंग और टॉम लैथम ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप की। यंग ने 35वें ओवर में सिंगल निलाकर 107 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर नहीं टिके। यंग 38वें ओवर में नसीम का शिकार बने।

अगला लेखऐप पर पढ़ें