Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ Tom Latham Becomes third Wicketkeeper to Smash Century in Champions Trophy MS Dhoni Never did this

लैथम ने पाकिस्तान में शतक ठोककर रचा धांसू कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी भी नहीं कर सके ऐसा

  • न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रचा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
लैथम ने पाकिस्तान में शतक ठोककर रचा धांसू कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी भी नहीं कर सके ऐसा

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में शानदार शतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड को 320/4 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पांचवें नंबर पर उतरे लैथम ने मुश्किल हालात में 104 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के ठोके। यह लैथम के वनडे करियर का आठवां शतक है। उन्होंने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें क्रिकेटर हैं।

टॉम लैथम ने रचा धांसू कीर्तिमान

लैथम ने एक धांसू कीर्तिमान रचा है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में सेंचुरी जड़ने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी yR अपने करियर में कभी चैंपियंस ट्रॉफी में शतक नहीं जड़ सके। उनका टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर 63 रन रहा। लैथम के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रूप में सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर एंडी फ्लावर और कुमार संगाकारा हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर फ्लावर ने 2022 में भारत के खिलाफ शतक लगाया। वहीं, पूर्व श्रीलंकाई विकेटकीपर संगाकारा ने 2013 में इंग्लैंड के सामने शतक जड़ने का कारनामा किया।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में किसने सबसे ज्यादा शतक ठोके? टॉप-5 में दो भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार ऐसा

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 73 रन जोड़कर तीन विकेट खो दिए। डेवोन कॉनवे (10), डेरिल मिचेल (10) और केन विलियमसन (1) सस्ते में पवेलियन लौटे। ऐसे में लैथम और विल यंग (113 गेंदों में 107) ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 118 रनों की पार्टनरशिप की। लैथम ने ग्लेन फिलिप्स (39 गेंदों में 61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 125 रनों की पार्टनरशिप की। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवीं बार ऐसा हुआ है, जब एक टीम की पारी के दौरान दो प्लेयर ने शतक लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने किया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम पारी में दो शतक

वीरेंद्र सहवाग (126) और सौरव गांगुली (117*) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2002

क्रिस गेल (101) और ड्वेन ब्रावो (112*) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2006

शेन वॉटसन (136*) और रिकी पोंटिंग (111*) बनाम इंग्लैंड, सेंचुरियन, 2009 एस.एफ.

शाकिब अल हसन (114) और महमुदुल्लाह (102*) बनाम न्यूजीलैंड, कार्डिफ, 2017

विल यंग (107) और टॉम लैथम (100*) बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

अगला लेखऐप पर पढ़ें