Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Odisha government will seek clarification from OCA regarding the problem of floodlights during IND vs ENG match

ओडिशा सरकार IND vs ENG मैच के दौरान ‘फ्लडलाइट’ में गड़बड़ी को लेकर OCA से मांगेगी स्पष्टीकरण

  • ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा ODI मैच ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहने को लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी।

भाषा कटकMon, 10 Feb 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
ओडिशा सरकार IND vs ENG मैच के दौरान ‘फ्लडलाइट’ में गड़बड़ी को लेकर OCA से मांगेगी स्पष्टीकरण

ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा ODI मैच ‘फ्लडलाइट’ में खराबी के कारण करीब 30 मिनट तक बाधित रहने को लेकर खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने रविवार को कहा कि सरकार ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) से स्पष्टीकरण मांगेगी। सूरज इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ स्टेडियम में मौजूद थे।

उन्होंने कहा, ‘‘फ्लडलाइट में गड़बड़ी के बारे में ओसीए से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ओसीए द्वारा सभी सावधानियां बरतने और व्यापक पूर्व व्यवस्था करने के बावजूद यह घटना हुई।’’

हालांकि, ओसीए सचिव संजय बेहरा ने कहा कि प्रत्येक फ्लडलाइट टावर को दो जनरेटर से जोड़ा गया था।

बेहरा ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘‘जब एक जनरेटर खराब हो गया, तो हमने दूसरा जनरेटर चालू कर दिया लेकिन जनरेटर को हटाने में कुछ समय लगा, क्योंकि खिलाड़ियों का वाहन टावर और दूसरे जनरेटर के बीच में खड़ा था।’’

इस बीच, स्टेडियम में मौजूद बाराबती-कटक से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने फ्लडलाइट में आई गड़बड़ी की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘आज बाराबती स्टेडियम में जो कुछ हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।’’

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें