Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Naseeb Mein Likha Hai Mohammed Shami Reacts to Why does not he get the same respect as Rohit Sharma and Virat Kohli

नसीब में लिखा है...रोहित-विराट जैसी इज्जत शमी को क्यों नहीं मिलती? तेज गेंदबाज ने दिया धाकड़ जवाब

  • मोहम्मद शमी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी इज्जत नहीं मिलने वाले सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने धाकड़ जवाब दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
नसीब में लिखा है...रोहित-विराट जैसी इज्जत शमी को क्यों नहीं मिलती? तेज गेंदबाज ने दिया धाकड़ जवाब

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। सीमित ओवरों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद, शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेंगे। उन्हें एड़ी की चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में खेला, जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था। शमी ने वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट में 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए। उन्हें वर्ल्ड कप में चार मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था लेकिन फिर मौका मिलने पर गदर काट दिया। उन्हें 2019 वर्ल्ड कप में भी कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

'मैं हमेशा यही कोशिश करूंगा...'

शमी ने प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी इज्जत नहीं मिलने वाले सवाल पर प्रतिक्रिया दी है। गेंदबाज ने धाकड़ जवाब दिया है। शमी से न्यूज24 स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि जब प्लेइंग इलेवन की बारी आती है तो रोहित, विराट और जसप्रीत बुमराह का नाम आ जाता है। लेकिन बड़े इवेंट में परफॉर्म करने वाले शमी को तब जगह क्यों मिलती है, जब हार्दिक पांड्या बाहर होते हैं? रोहित, विराट और बुमराह जैसी इज्जत शमी को क्यों नहीं मिलती? गेंदबाज ने जवाब में कहा, ''टीम मैनेजमेंट द्वारा सिलेक्शन पर चीजें निर्भर होती हैं। मुझे जब-जब जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो मैं उसे निभाने की कोशिश करता हूं। मैंने अभी तक बहुत अच्छी तरीके से निभाई है। मैं हमेशा कोशिश भी यही करूंगा कि जब तक क्रिकेट खेलूं, अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊं और अपने देश को मैच जिताऊं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या सोचता है?''

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी स्टार्टर नहीं...बांगर ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी ओपनर की प्लेइंग XI

'शायद, नसीब में यह लिखा है कि...'

शमी से फिर सवाल किया गया कि बाहर बैठने के बाद जब मैदान पर उतरते हैं तो आग कहां से आती है? गेंदबाज ने कहा, ''शायद, उसी का नतीजा हो। फ्रस्ट्रेशन सभी को होती है। अपसेट सब होते हैं। बतौर सीनियर मैं टीम में नहीं हूं, ऐसा कभी दिमाग में नहीं आता। लेकिन, हां कभी-कभी अपेक्षाएं होती हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भी वैसे ही हुआ था। मैं, तब हाईएस्ट विकेट टेकर था लेकिन चार मैच नहीं खेला। पांचवें मैच में मौका मिला था। शायद, नसीब में यह लिखा है कि पहले आप रुकोगे और फिर परफॉर्म करने के लिए आओगे। ठीक है। जब मौका मिलेगा तो मैं परफॉर्म करने के लिए तैयार हूं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें